अरपा पुराने पुल के दूसरी ओर बन रहा पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर
बिलासपुर.अरपा नदी पर पुराने प्रताप टाकीज चौक से आगे, बूढ़े पुल के एक ओर बने नए पुल का निर्माण काफी पहले ही पूरा हो गया है। और उस पर आवाजाही भी बिना उद्घाटन भी शुरू करवा दी गई। वहीं अब पुराने पुल के दूसरी ओर बन रहे एक और नए पुल के निर्माण का काम भी तकरीबन पूर्णता की ओर है। इसके दो खंभों के बीच का इकलौता अंतिम स्लैब बस बाकी है। उसमें भी सेंटरिंग का काम तकरीबन पूरा हो चुका है। वहीं पुल पर एक छोर से दूसरे छोर तक फाइनल लेयर चढ़ाने का काम जोरों पर है। यह काम पूर्ण होने और लोकार्पण की औपचारिकता के बाद अरपापार मोटर गाड़ियों सहित आना जाना बहुत ही सुगम हो जाएगा।
पुराने पुल को मोटर गाड़ियों के लिए प्रतिबंधित करें
अब जब पुराने पुल के दोनों ओर नए और चौड़े पुलों की सुविधा बिलासपुर के लोगों को मिलने जा रही है। ऐसे में अरपा के पुराने पुल से मोटर गाड़ियों और बाइक आदि की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर देनी चाहिए। पुराने पुल से सिर्फ पैदल साइकिल और रिक्शा (वह भी केवल मैनुअल ऑटो रिक्शा नहीं) की आवाजाही को अनुमति देनी चाहिए।बाकी पूरा यातायात पुराने पुल के दाएं और बाएं बने नए पुलों से किया जाना चाहिए।