अररिया रैली: PM मोदी-बोले ‘बिहार में अहंकार हार रहा, परिश्रम फिर जीत रहा है’


अररिया.बिहार विधान सभा (Bihar Assembly Election) के लिए दूसरे चरण के मतदान के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक और चुनावी रैली की. पीएम ने अररिया जिले के फारबिसगंज में जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन में कहा, ‘अररिया (Araria) के साथ-साथ पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार सहित अनेक जिलों के लोग आज यहां मौजूद हैं. इससे भी ज्यादा लोग अलग-अलग स्थान पर डिजिटल माध्यम से आज इस सभा से जुड़े हैं. मैं आप सभी को आदर पूर्वक प्रणाम करता हूं.’

पीएम ने कहा, ‘देश के कई स्थानों पर आज उप-मतदान चल रहे हैं. बिहार में भी कई जगह चुनाव चल रहा है. चुनाव लोकतंत्र का बड़ा उत्सव होता है. इस उत्सव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना हर नागरिक की जिम्मेदारी है. यही उज्ज्वल भविष्य की गारंटी भी है. कोरोना के संकटकाल में बिहार के लोग अपने घरों से निकल रहे हैं, इतनी बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं. लोकतंत्र की इतनी बड़ी ताकत, लोकतंत्र के प्रति हर बिहारी का इतना बड़ा समर्पण ये पूरे विश्व के लिए एक भरोसा जगाने वाली घटना है.’

चुनाव आयोग को बधाई
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव आयोग को भी बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘कोरोना जैसे कठिन समय में इतनी सावधानियों के साथ चुनाव कराने के लिए मैं देश के चुनाव आयोग को लाख-लाख बधाई देता हूं. मैं बिहार की धरती से चुनाव आयोग, प्रशासन के कर्मचारियों और सुरक्षा बलों के जवानों का भी हृदय से अभिनंदन करता हूं.’

‘बिहार के लोगों ने डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकार दिया’
पीएम ने कहा, ‘बिहार की पवित्र भूमि ने ठान लिया है कि इस नए दशक में बिहार को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे. बिहार के लोगों ने जंगलराज को, डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकार दिया है. आज NDA के विरोध में जो लोग खड़े हैं, वो इतना कुछ खाने-पीने के बाद अब फिर से बिहार को लालच भरी नजरों से देख रहे हैं. लेकिन बिहार की जनता जानती है कि कौन बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और कौन अपने परिवार के विकास के लिए.’

‘गरीब को सही मायनों में मतदान का अधिकार एनडीए ने दिया’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज बिहार में अहंकार हार रहा है, परिश्रम फिर जीत रहा है. आज बिहार में घोटाला हार रहा है, लोगों का हक फिर जीत रहा है. बिहार में गुंडागर्दी हार रही है, कानून का राज वापस लाने वाले फिर जीत रहे हैं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘बिहार वो दिन भूल नहीं सकता, जब चुनाव को इन लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया था. इनके लिए चुनाव का मतलब था- चारों तरफ हिंसा, हत्याएं, बूथ कैप्चरिंग. बिहार के गरीबों से इन लोगों ने वोट देने तक का अधिकार छीन रखा था. तब मतदान नहीं होता था, ‘मत छीन लिया जाता था, वोट की लूट’ होती थी, गरीब के हक की लूट होती थी. बिहार में गरीब को सही मायनों में मतदान का अधिकार एनडीए ने दिया है.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!