अवमानना मामले के दोषी प्रशांत भूषण को सोमवार को सजा सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली. आपराधिक अवमानना के दोषी वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सजा सुनाएगा. पिछली सुनवाई में प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद कोर्ट ने भूषण के वकील राजीव धवन से ही पूछा था कि आप बताइये, आपके मुवक्किल को क्या सजा दी जाए?

बता दें कि अवमानना मामले में मंगलवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. कोर्ट ने आरोपी प्रशांत भूषण की सजा के मुद्दे पर अटॉर्नी जनरल से राय मांगी थी. अटॉर्नी जनरल ने कहा था कि भूषण का ट्वीट यह बताने के लिए था कि ज्यूडिशरी को अपने अंदर सुधार लाना चाहिए. इसलिए भूषण को माफ कर देना चाहिए.

वहीं भूषण के वकील राजीव धवन ने कहा था कि प्रशांत भूषण को सजा देकर उन्हें ‘शहीद’ न बनाया जाए. धवन ने तर्क दिया कि बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में जब कल्याण सिंह को सजा सुनाकर जेल भेजा गया था तो उन्होंने इस पर खुशी जताई थी और उसके बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ गई थी.

सभी पक्षों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की कि प्रशांत भूषण ने इस अदालत के न्यायाधीशों के खिलाफ कई अपमानजनक टिप्पणियां की हैं. यहां तक ​​कि रामजन्मभूमि मामले में भी उन्होंने गलत टिप्पणियां की. उस मामले से जुड़े केवल एक न्यायाधीश सेवानिवृत्त हुए है, बाकी अभी भी इस अदालत में हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!