August 31, 2020
अवैध कप सिरफ खपाने की फिराक में घूम रहे चार आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर. जिले के थाना चलगली क्षेत्र केे शारदापुर मे सुरजपुर निवासी जितेन्द्र शुक्ला पिता गरीब शुक्ला अपने एक साथी के साथ हुंडई कार क्रमाक यू.पी. 7O बी व्ही 2755 मे अवैद्य कप सिरफ खपाने की फिराक मे घुम रहे थे।बलरामपुर पुलिस अधिक्षक रामकृष्ण साहु, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक प्रशांन्त कतलम व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ध्रुवेश जयसवाल को मिली मुखबिरी सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक संपतराम पोटाई थाना प्रभारी चलगली एवं स्टॉफ सहायक उपनिरीक्षक तुलेश्वर सिंह, आरक्षक पंकज पटेल, संतोष गुप्ता, सचीत कुश्वाहा, जेम्स लकड़ा, एवं गवाहो सहित शारदापुर सुखनई नाला के पास जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।
मौके पर चार व्यक्ति एक ग्रे कलर के हुंडई कार एक डिस्कवर मोटर सायकल मौके पर खड़े थे और चारो व्यक्तियो से पुछताछ करने पर अपना नाम जितेन्द्र शुक्ला पिता स्वः गरीब शुक्ला जेल रोड सुरजपुर, सददाम हुसैन उर्फ राजू खान पिता शौकत अली खान उम्र 26 वर्ष ग्राम सरदारपुर थाना चलगली, विनोद सिहं पिता रामसिंह गौड़ उम्र 23 वर्ष ग्राम नवापारा कॉलेज रोड सूरजपुर, तैयब खान पिता अब्दुल जलील खान उम्र 42 वर्ष ग्राम सरदारपुर थाना चलगली बताऐ एवं एनडीपीएस एक्ट मे निहीत प्रावधानो के तहत प्रक्रिया का पालन करते हुए संदेही जितेन्द्र शुक्ला के हुडई कार के डिग्गी मे एक सफेद रंग के छोला मे 200 नग नशीला कप सिरप राजु खान के पहने हुऐ बरमुण्डा से 4 नग कप सिरप सदाम हुसैन उर्फ राजु खान के मोटर सायकल क्रमाक CG 15 0271 के सीट के निचे से 6 नग नशीला सिरफ जिसकी किमत 26715 रूपये है बरामद करते हुऐ गवाहो के समझ पंचनामा तैयार कर चारो आरोपीयो को कार व बाईक को जप्त कर आरोपीयो के ऊपर 21 A एन. डी .पी. एस. के तहत कार्यवाही कर रिमाण्ड पर लिया गया है कार्यवाही मे थाना प्रभारी व स्टाप शामील रहे ।