अवैध टिकट वेंडरों के विरूद्ध कार्यवाही करने रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों को दी गई जानकारी

बिलासपुर.रेल संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही साथ यात्रियों के सुरक्षित, आरामदायक और भयमुक्त यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में मंडल सुरक्षा विभाग द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही गुमशुदे बच्चों का बचाव, यात्रियों के गुमे सामानों को उनके सुपूर्द करना तथा यात्रियों की सहायता आदि जैसे मानवता भरे कार्य भी रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किया जा रहा है। साथ ही साथ अवैध टिकट बेचने वाले दलालों के विरूद्ध भी सुनियोजित तरीके से अभियान चलाकर उन पर कार्रवाई करते हुये ई-टिकट का अवैध व्यापार रोकने का सफल प्रयास किया जा रहा है। इसी कडी में रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों को अवैध टिकट वेंडरों के खिलाफ अभियान के दौरान की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में अद्यतन जानकारियां प्रदान करने के उद््देश्य से मंडल कार्मिक सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आईआरसीटीसी हैदराबाद के सतर्कता अधिकारी श्री अश्वनी कुमार द्वारा अवैध टिकटिंग की जांच करने के विभिन्न प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारियां दी गई। साथ ही साथ अवैध टिकट की पहचान करने के तरीकों से भी अवगत कराया गया । इस संबंध में की जाने वाली कार्यवाहियो के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई।  इस अवसर पर सहायक सुरक्षा आयुक्त/अपराध एवं आसूचना बिलासपुर श्री आर तिर्की एवं बिलासपुर मंडल के सहा.सुरक्षा आयुक्त-। श्री एस.के.दास तथा सहा.सुरक्षा आयुक्त-।। श्री डी.एस.राव, लोक अभियोजक श्री एच.एस.चंद्रवंशी एवं मंडल के विभिन्न स्टेशनों के आरपीएफ पोस्ट प्रभारी तथा आरपीएफ के 40 सदस्यगण उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!