अवैध देशी शराब की भारी मात्रा खपाने के पहले दो आरोपियो को पकड़ने में तोरवा पुलिस को मिली सफलता

बिलासपुर. मुखबिर की सूचना पर तोरवा पुलिस ने घटनास्थल  महमंद रोड में तोरवा पुलिस  स्टाफ ने थाना प्रभारी के साथ  रेड कर पकड़ने में सफलता अर्जित की है.मोटरसाइकिल में बाइक सवार दो आरोपी जिनके  नाम 1. निखिल नारंग पिता शंकर नारंग उम्र 21 साल निवासी हेमू नगर तोरवा  तथा 2. रवि दास मानिकपुरी पिता चंद्रिका दास मानिकपुरी उम्र 19 साल हेमू नगर तोरवा को गुरुवार की शाम को अवैध शराब 85 नग देशी शराब के साथ मोटरसाइकिल में परिवहन करते हुए पाया गया.उनके विरुद्ध तोरवा पुलिस द्वारा 34 ( 2), 59 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करके पूछताछ की जा रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन स्थिति में आरोपियों का यह कृत्य आपत्तिजनक है।लगातार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस तरह अवैध कृत्य करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए थे। जिस के परिपालन में तोरवा पुलिस द्वारा उक्त सफलता अर्जित की गई है।मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 7721 में आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब को खपाने का प्रयास किया जा रहा था जिस को पकड़ने में तोरवा पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ओम प्रकाश शर्मा के साथ नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली  निमेष बरीया को जानकारी देकर तोरवा पुलिस द्वारा उक्त कारवाही को अंजाम दिया गया।जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी के अलावा उनके साथ प्रधान आरक्षक शोभित कैवर्त्य, प्रधान आरक्षक विष्णु साहू,  आरक्षक नरेंद्र ध्रुव ने सराहनीय भूमिका निभाई. जिनके कारण लॉकडाउन की स्थिति में भी इस तरह की अवैध कृत्य करने वालों को बेहतर सूचना संकलन के आधार पर पकड़ने में  तोरवा पुलिस को सफलता  मिली हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!