अवैध फीस वसूली की शिकायत लेकर NSUI पहुँची डीईओ दफ्तर, सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. स्कूलों में अवैध वसूली की शिकायत को लेकर आज एनएसयूआई प्रदेश सचिव सोहेल खालिक के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा गया तथा स्कूलों का लाइसेंस रद्द करने की मांग की। ज्ञात हो कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को मद्देनजर रखते हुए सरकार व हाईकोर्ट ने निर्देश जारी किया था कि स्कूल प्रबंधक जैसे कि एलसीआईटी पब्लिक स्कूल,डीपीएस स्कूल,ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल,संत जोशेफ स्कूल इत्यादि बच्चो से सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकते हैं ।मगर स्कूल सभी बातों को किनारा करते हुए अपनी मनमानी फीस की वसूली बच्चों से कर रही है ।हम सभी जानते हैं की ऑनलाइन पाठ्यक्रम बच्चे यूट्यूब वह अनेक ऐसे प्लेटफार्म से निशुल्क पढ़ाई कर सकते हैं। तब स्कूल प्रबंधक बच्चों का भविष्य देखते हुए क्यों अपनी फीस अपनी मनमानी से बड़ा कर ले रही है ।इन्हीं बातों को देखते हुए एनएसयूआई प्रदेश सचिव सोहेल खालिक के नेतृत्व में आज जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर जाकर ज्ञापन सौंपा गया ।जिला शिक्षा अधिकारी के ना होने पर उनके एवज में उनके सहायक अजय कौशिक को यह जानकारी दी गई ,तथा ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही साथ एनएसयूआई के प्रदेश सचिव सोहेल खालिक ने कहा कि 10 दिन के भीतर अगर सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करने में बाध्य होगी।मौके पर एनएसयूआई प्रदेश सचिव सोहेल खालिक के साथ आशुतोष मुखर्जी,सूर्या सिंह, राज़िक खान व आंगी पप्पुला उपस्थित रहे।