अवैध फीस वसूली के विरोध में अभाविप ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. शहर में चल रहे शिक्षा के गोरख धंधे के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध जताया तथा सख्त कार्यवाही की मांग की. कोरोना वायरस के इस संकट काल में एक ओर जहाँ केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों ने निजी विद्यालयों को अवैध फीस वसूली न करने एवं परिजनों पर फीस को लेकर अनावश्यक दबाव न बनाने हेतु स्पष्ट निर्देश जारी किये हैं,परन्तु बिलासपुर शहर के अनेक विद्यालयों में प्रबंधन के द्वारा सरकार के निर्देशों की धज्जियाँ उड़ाते हुए लगातार विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों पर फीस जमा करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. कोरोना के इस संकट काल में निजी विद्यालय प्रबंधनों का यह रवैया अवैध एवं अन्यायपूर्ण है. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व रौनक केसरी व् महानगर मंत्री आयुष तिवारी ने बताया की अभाविप ने ज्ञापन के माध्यम से उपरोक्त विषयों की जानकारी कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को दी है तथा जल्द कार्यवाई की मांग की गयी है. अगर जल्द से जल्द कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन की बात कही. ज्ञापन सौपने के दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व रौनक केसरी,महानगर मंत्री आयुष तिवारी,महानगर कोषाध्यक्ष शुभम शेंडे,महानगर कार्यालय मंत्री प्रकाश श्रीवास,महानगर सहमंत्री जयेश केसरी,महानगर क्रीड़ा प्रमुख़ शिवा पाण्डेय,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीजन पाण्डेय समेत अभाविप के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.