अवैध महुआ शराब रखने वाले को भेजा जेल

टीकमगढ़. मीडिया सेल प्रभारी एन. पी. पटेल ने बताया कि थाना मोहनगढ़ पुलिस द्वारा दिनांक 13.02.2021 को मुखबिर की सूचना के आधार पर पाया कि सिद्धनगर पटनापुर में एक व्यक्ति अपने घर के सामने बेड़ा में महुआ कच्ची शराब को डिब्बों व कुपियों में भरकर बेंच रहा है। चार प्लास्टिक डिब्बों में 15-15 लीटर तथा कुपियों में 2 लीटर कुल 62 लीटर शराब अभियुक्त के कब्जे से बरामद की। पुलिस द्वारा अभियुक्त का नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम हरपाल केवट उम्र 24 साल निवासी ग्राम सिद्धनगर थाना मोहनगढ़ होना बताया एवं शराब के संबंध में लाइसेंस पूछे जाने पर उसने लाइसेंस का न होना बताया। उक्त घटना पर थाना मोहनगढ़ पुलिस द्वारा उक्त शराब जब्त कर एवं आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 36/2021 अंतर्गत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की गई तथा माननीय न्यायालय टीकमगढ़ के समक्ष पेश किया गया। जहां अभियोजन अधिकारी ने विधिसम्मत तर्क रखे जिससे सहमत होते हुए माननीय न्यायालय टीकमगढ़ द्वारा आरोपी हरपाल केवट को जेल भेज दिया।