अवैध रूप से रेल टिकट बनाने वाला आरोपी पकड़ाया

बिलासपुर. रेल सुरक्षा बल रायगढ़ के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर के निर्देशन में निरीक्षक एम एल यादव एवं टीम द्वारा खरसिया न्यू बस स्टैंड रोड स्थित हरि ओम टूर एंड ट्रेवल्स की दुकान पर स्थानीय पुलिस की सहायता से पहुंचकर वहां मौजूद दुकान संचालक हरिओम शर्मा के रेल टिकट बनाने के उपकरणों की जांच की गई जिसमें उसके थिंकपैड(मिनी लैपटाप) में सॉफ्टवेयर से पर्सनल यूजर आईडी से बनी हुई कुल 28 नग रेल टिकटों को निकाला गया जिसमें उसके द्वारा 06 नग आईडी का इस्तेमाल किया गया तथा 03 पर्सनल यूजर आईडी सस्पेंडेड पाई गई रेल की टिकटों को उसे बनाने के सुसंगत इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों एवं नगद राशि के सहित जप्त किया गया |जप्त टिकटों की कुल कीमत 86190/- रूपये जिसमें पूर्व की टिकटें 74190 रूपये तथा भविष्य की 12000 रूपये की टिकटें बरामद की गई| उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 842 19 धारा 143 रेल अधिनियम दिनांक 26.11.19 पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया|