अवैध शराब बेचने वाले युवक को शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर.रतनपुर के ग्रामीण अंचल गोंदिया में पिछले कुछ महीनों से 28 वर्षीय युवक के द्वारा अवैध शराब की बिक्री किया जा रहा था । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने रतनपुर नये थाना प्रभारी ललिता मेहर को दी । तब उन्होंने एक टीम बनाकर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया । पुलिस टीम सोमवार की शाम को गोंदिया गांव के नवापारा मोहल्ला पहुंची । जहां पर अवैध शराब विक्रेता को पकड़ कर वह थाना ले आई । जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट 34 ,2 के तहत कार्रवाई कर आज न्यायालय में पेश किया गया है ।इस संबंध में बताया जा रहा है कि ग्रामीण अंचल गोंदिया गांव के नवापारा मोहल्ला में डोमरा केवट पिता सुदर्शन केवट उम्र 28 वर्ष पिछले कुछ महीनों से अवैध शराब की बिक्री कर रहा था जिसके चलते गांव वाले परेशान थे । उन्होंने इसकी सूचना ने थाना प्रभारी ललिता मेहर को दिया । तब उन्होंने एक टीम बनाकर गोंदिया गांव के लिए रवाना किया । जहां पर रतनपुर पुलिस ने डोमरा केवट को पकड़ लिया । जिससे दो जरकिन में 7 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया । जिसके पश्चात अवैध शराब विक्रेता को पकड़ कर पुलिस थाना ले आई । जहां पर पूछताछ के बाद उसके खिलाफ आबकारी एक्ट 34,2 के तहत कार्रवाई की गई है ।