अवैध शराब रखने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त

शाजापुर. न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपी अतीक शॉह पिता लतीफ शॉह उम्र 27 वर्ष निवासी अवन्तिपुर बडोदिया का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया। सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 15/10/2020 को थाना प्रभारी अवन्तिपुर बडोदिया को मोबाईल पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति मोटरसाईकिल पर अवैध रूप से शराब लेकर बस स्टेण्ड अवन्तिपुर बडोदिया से निकलने वाला है, सूचना पर विश्वास कर राहगीर पंचान और पुलिस बल के साथ बस स्टेण्ड पहुंचे। वहां पर एक व्यक्ति मोटरसाईकिल पर दो सफेद रंग की केन आजु बाजू मे बाध कर आते हुये दिखा। जिसे मौके पर हमराह बल की मदद से पकडा। उसने अपना नाम अतीक शॉह होना बताया। दोनों केनों की जॉच करने पर उसमें 72 लीटर कच्ची शराब होना पाया। मौके पर आरोपी से शराब व गाडी जप्त की तथा उसे गिरफतार कर थाना लाये, बाद थाने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। आज दिनांक 16/10/2020 को आरोपी को न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया।