अवैध शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय उठने तक की सजा एवं 2400 रूपये जुर्माना

बड़वानी. न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राजपुर अरूणसिंह अलावा सा. द्वारा अपने फैसले मे आरोपी द्वारा अवैध शराब रखने के आरोप में आरोपी सुनिल पिता सुरपाल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम दोंदवाडा स्कूल फल्या, जिला बड़वानी को धारा 34(1) आबकारी अधिनियम मेे आरोपीं को न्यायालय उठने तक की सजा एवं 2400 रू. जुर्माने सेे दण्डित किया गया। अभियोजन की ओर से पैरवी श्री खुमसिंह चौहान सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राजपुर द्वारा की गई। मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चौहान ने बताया कि घटना इस प्रकार है कि घटना 12.03.2020 को पुलिस थाना पलसुद पर पदस्थ निरीक्षक को मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति वाजनिया वार घाट ग्राम रेवज्या रोड़ पर अवैध रूप से एक प्लास्टिक की थैली में अंग्रेजी शराब के पाव व बियर भरकर कही जाने के लिये खड़ा है। मुखबीर की सूचना पर बताये गये स्थान वाजनिया वार घाट ग्राम रेवज्या रोड़ पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक की थैली लिये दिखा। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और उसके कब्जें से बॉम्बे स्पेशल विस्की 16 पाव, 12 बियर की बाटल माउट्स जप्त किया। आरोपी का नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम सुनिल पिता सुरपाल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम दोंदवाडा स्कूल फल्या, जिला बड़वानी का होना बताया। आरोपी से शराब रखने व ले जाने का लायसंेस पूछने पर नही होना बताया गया। आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना पलसुद द्वारा अपराध धारा 34(1) आबकारी अधिनियम का मामला पंजीबद्ध किया गया। बाद प्रकरण में सम्पूर्ण विवेचना पश्चात अभियोगपत्र न्यायालय में पेश किया गया।