अशांति में बदल रहा जूना बिलासपुर का माहौल
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. केंवटपारा और कतियापारा के युवकों के बीच चल रहे आपसी रंजीश के कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। एक दूसरे को निपटाने के फेर में युवक सड़कों पर खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे हैं। हाल ही में हुए मारपीट की घटना को कोतवाली पुलिस ने जांच में लिया है। यह पहला मौका है कि एक साथ नौ लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। कानून को हाथ में लेकर चलने वाले युवकों को जरा भी अंदेशा नहीं था कि उनके खिलाफ अपराध दर्ज हो जाएगा और वे सलाखों के पीछे चले जाएंगे।

बताया जा रहा है कि कतियापारा और केंवटपारा के युवकों के बीच कुछ समय से आपस में विवाद चला आ रहा है। इन युवकों के विवाद के कारण आम लोगों का जीना हराम हो चुका है। ईंट-पत्थर से एक-दूसरे पर वार करना वाहनों को क्षति पहुंचाने जैसी घटनाओं से सभ्य वर्ग के लोग सहम गए हैं। लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी कतरा रहे है। युवकों के बीच हो रहे खूनी संघर्ष के दौरान आम लोगों को भी क्षति हो रही है। आदर्श थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में तेजी से पनप रहे संगीन अपराधों पर अगर समय रहते अंकुश नहीं लगाया गया तो हत्या जैसी गंभीर घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।
साव धर्मशाला के पास लगता है जुआरियों का मजमा
जूना बिलासपुर क्षेत्र के शांति लॉज गली, देवांगन मोहल्ला, पचरीघाट, कतियापारा, करबला, सावधर्मशाला के पास रोजाना जुआरियों का मजमा लगता है जहां जुआ व खुलेआम सट्टी भी लिखी जा रही है। पुलिस हस्ताक्षेप नहीं होने के कारण जुआरियों का हौसला बुलंद हो चुका है। सावधर्मशाला के पास रोजाना सुबह 11 बजे से देर रात्रि तक चलने वाले इस जुआ अड्डा में असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पात भी मचाया जाता है। भय के कारण यहां रहने वाले लोग इनका विरोध भी नहीं कर पाते जिसके चलते क्षेत्र में अशांति फैल रही है।
नदी को बनाया ठिकाना
इंजेक्शन व मेडिकल नशे के आदि युवक नदी किनारे सुबह से शाम तक डटे रहते हैं। चोरी उठाईगिरी कर नदी किनारे अपना हिस्सा बांटने वाले ये आदतन युवक खुलेआम इंजेक्शन व अन्य मेडिकल नशे का उपयोग करते हैं। मोहल्ले के लोग इनका विरोध नहीं कर पाते जिसके चलते इनका हौसला बुलंद है। हाल ही में कोतवाली पुलिस ने सावधर्मशाला के पास नदी किनारे दबिश देकर छीना-झपटी करने वालों की खोजबीन कर दर्जनों युवकों को हिरासत में लिया था।