अश्लील वीडियो दिखाने के आरोप पर गणेश आचार्य ने कह दी ऐसी बात
मुंबई. महाराष्ट्र पुलिस ने फेमस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) पर एक महिला सहायक कोरियोग्राफर के यौन उत्पीड़न के आरोप में मामला दर्ज किया है. पीड़िता ने अश्लील वीडियो देखने को मजबूर करने के लिए आचार्य के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गणेश आचार्य भारतीय फिल्म और टेलीविजन कोरियोग्राफर एसोसिएशन (आईएफटीसीए) के महासचिव बनने के बाद अक्सर महिला को अंधेरी (पश्चिम) के वीरा देसाई में स्थित आईएफटीसीए के कार्यालय और मुक्ति रिहर्सल हॉल में बुलाया करते थे.
गणेश आचार्य बोले- मेरे खिलाफ साजिश हो रही है
गणेश ने बोला- ये सभी गलत और मनगढ़ंत कहानियां हैं और मेरे खिलाफ एक बड़ी साजिश का हिस्सा हैं. मैंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले ही समझाया है कि ऐसे लोग हैं, जिन्होंने मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाकर मेरी छवि धूमिल करने की सोच रखी है. मैंने उनके खिलाफ एक स्टैंड लिया है. ये लोग फिल्म उद्योग में कुछ ट्रेड यूनियनों पर काबू रखते हैं. ये लोग डांसर्स का नुकसान कर रहे हैं. एक दिन सच्चाई सामने आएगी. मेरे खिलाफ जो लोग भी साजिश कर रहे हैं, वो एक दिन सामने आएंगे. मैं लड़ रहा हूं इसलिए वो मेरे खिलाफ भविष्य में ऐसी कई साजिशें कर सकते हैं. मैं गरीब डांसर्स के लिए लड़ रहा हूं. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं डांसर्स के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखूंगा. गलत लोगों के खिलाफ अपनी लड़ाई नहीं छोड़ूंगा.
गणेश पर कमीशन मांगने के आरोप
पीड़िता ने इसके बाद महाराष्ट्र में राष्ट्रीय महिला आयोग की इकाई को बताया कि आचार्य फिल्म इंडस्ट्री में काम से उन्हें वंचित कर रहे हैं और इनकम के लिए कमीशन की मांग कर रहे हैं. शिकायत में इस बात का भी दावा किया गया है कि जब भी महिला आचार्य के ऑफिस में पहुंची हैं, उन्होंने उन्हें अश्लील वीडियो देखते हुए पाया है.
अश्लील वीडियो देखने को कहते थे, बोलते थे मजा आएगा
महिला ने अपने बयान में कहा कि जब भी मैं किसी काम के लिए उनके ऑफिस पहुंचती थी तो वह मुझे हमेशा अश्लील वीडियो देखते हुए ही मिलते थे और तो और उन्होंने मुझे भी उन वीडियोज को देखने के लिए कहा, और कहा कि मुझे इसे देखने में मजा आएगा. एफआईआर में आगे कहा गया है, “यह सुनने के बाद मैंने अपना आपा खो दिया. मुझे पता था कि वह एक व्यभिचारी हैं और जुए व क्रिकेट की सट्टेबाजी में भी शामिल हैं और इसलिए मैं आपके खिलाफ पुलिस और एसोसिएशन में शिकायत दर्ज करूंगी.
तनुश्री दत्ता भी लगा चुकीं आरोप
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब आचार्य को उत्पीड़न के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता भी उन पर इस तरह के आरोप लगा चुकी हैं.