September 17, 2019
असमाजिक तत्वों तो तोड़ा गाड़ी का कांच

बिलासपुर. आज़ाद नगर सरजू बगीचा सुरभि शिशु मंदिर वाली गली एवम आसपास के मोहल्ले में आये दिन असामाजिक तत्वों के द्वारा कार के कांच फोड़ने की घटना लगातार सामने आरही है ।।कल रात वाहन (कार) वेगन आर वी एक्स आई गाड़ी मालिक मनीष तिवारी निवासी सरजू बगीचा की कार का कोई असामाजिक तत्वों द्वारा कांच फोड़ दिया गया। इसके अलावा यह घटना तीसरी बार हो चुकी है इस मोहल्ले में लगातार कार को नुकसान पहुचाने वाली ये तीसरी घटना सामने आई है इससे पहले एक अल्टो कार का सामने का कांच वेगन आर का इंडिकेटर वाहन के नंबर निकलना जैसी घटनाएं लगातार बढते जा रही है पुलिस गश्त गाड़ी भी नही आ रही है इस ओर पुलिस प्रशासन को कुछ कार्रवाई करने की जरूरत है नही तो वो दिन दूर नही जब लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करेंगे.