April 5, 2020
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं घर-घर जाकर वितरण कर रही है सूखा राशन
बिलासपुर. मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत शिशुवती महिलाओं को सूखा राशन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं घर-घर जाकर वितरण कर रही है। 21 दिन के लिए प्रति हितग्राही चावल 100 ग्राम के मान से 2100 ग्राम मिक्स दाल, 50 ग्राम के मान से 1050 ग्राम और चना 75 ग्राम के मान से 1575 ग्राम वितरण किया जा रहा है। जिले में 20881 शिशुवती महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्रों में दर्ज हैं जिन्हें यह सूखा राशन वितरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत 6 माह से 5 वर्ष के कुपोषित बच्चों को दिए जा रहे पौष्टिक लड्डू का वितरण भी किया जा रहा है। अप्रैल माह के प्रथम मंगलवार 7 अप्रैल को टेक होम राशन के रूप में रेडी टू ईट का वितरण गर्भवती, शिशुवती, 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों तथा आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले 3 से 6 वर्ष के बच्चों को हितग्राहियों के घर जाकर किया जाएगा।