आंगनबाड़ी केंद्र में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत सुखा राशन का किया वितरण

बलरामपुर/ वाड्रफनगर.शासन के निर्देशानुसार वाड्रफनगर के परियोजना अधिकारी श्री महेश मरकाम जी के निर्देशन में सेक्टर प्रभारी श्रीमती उमकान्ति जायसवाल जी के मार्गदर्शन पर आज आंगनबाड़ी केंद्र चन्दौरी पारा-2 में मुख्यमंत्री  सुपोषण अभियान अंतर्गत 6दिवस हेतु सुखा राशन वितरण किये शिशुवती बहनो को साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा हम सभी महिला एवं बाल विकास के  कार्यकर्ता / सहायिका  लोगो से  सहयोग चाहते है कोरोना  से  प्रदेश को बचाने के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए किये अपील जिसके अंतर्गत हमलोग  घर – घर जाकर   कोरोना से बचाव हेतु  स्वच्छता और सावधनी बताये तथा लाक डाउन का पूर्णतः पालन करे ताकि आप और हम सभी स्वस्थ्य रह सके लोगो ने भी हम सब का साथ दिए । हम सभी कार्यकता कोरोना के इस लड़ाई हर संभव लोगो का मदत करके करोना को हराएंगे ऐसा हम सभी वाड्रफनगर कार्यकर्ताओ में दृन्हविस्वास्   है । और कार्यालय नगरपंचायत  वाड्रफनगर के द्वारा भी पुरे नगर को  स्वच्छ कर सेनेटाइज कर रहे  है  सभी को राशन , सब्जी और मेडिकल सामग्री लेने  में परेशनी न उसके लिए होम डिलवरी कर हर घर होम डिलवरी करवा रहे है साथ ही उचित मूल्य दुकान में भीड़ न उसके लिये नगरपंचायत के गाड़ी पर लोड कर अपने कर्मचारियों के माध्यम से सभी हितग्राहियो के  घर पर पंहुचा रहे है । इसके साथ साथ बी.एम्.वो. श्री डॉ गोबिंद सिंह जी अपने  स्वास्थ्य विभाग  टीम के साथ सक्रियता से कार्य में लगे है । एस.डी.एम. श्रीमती ज्योति बब्ली वैरागी जी , तहसीलदार श्री रामराज सिंह  जी, नायब तहसीलदार श्री विनीत सिंह जी  पुरे अनुभाग में अपने राजस्व विभाग टीम के साथ  डटे हुए है । साथ ही खाद्य अधिकारी को निर्देश दिए है  की कोई भी शासकीय उचित मूल्य दुकान पर भीड़ लगने पाये ।। और सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए एस.डी.ओ. पुलिस श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल जी के मार्गदर्शन में   चौकी प्रभारी श्री सुनील कुमार तिवारी जी अपने  पुलिस टीम के साथ सुरक्षा देते हुए सभी को राहत कार्य में सहयोग प्रदान करके लोगो का मदत कर रहे है । यहाँ सभी लोग एक साथ मिलकर लाकडाउन में सहयोग प्रदान कर रहे है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!