आंगनबाड़ी केंद्र में शिशुवती महिलाओं को बांटा गया सूखा राशन


बलरामपुर /वाड्रफनगर. शासन के निर्देशानुसार बलरामपुर जिले के कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा जी के द्वारा पुरे जिले में दिशानिर्देश जारी किये हुए है जिसके संबंध में जिला परयोजना अधिकारी श्री जे.आर . प्रधान जी और वाड्रफनगर की एस.डी.एम्. श्रीमती ज्योति बबली वैरागी जी और वाड्रफनगर के परियोजना अधिकारी श्री महेश मरकाम जी के निर्देशन में सेक्टर प्रभारी श्रीमती उमकान्ति जायसवाल जी के मार्गदर्शन पर आज आंगनबाड़ी केंद्र चन्दौरी पारा-2 में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत 2 सप्ताह हेतु सुखा राशन वितरण किये शिशुवती बहनो को साथ ही गर्भवती बहनो एवं 6माह से 3वर्ष के बच्चों , तथा 3वर्ष से 6वर्ष तक बच्चों को टी.एच.आर. एवं साथ ही सुखा राशन उनके घर – घर जाकर कार्यकर्ता एवं सहायिका के द्वारा वितरण किया गया । और सभी लोगों से अपील भी किये की आप लोग लाक डाउन का पूर्णतः पालन करे तथा अपने घर में भी सोशल डिस्टेंस बनाये रखे जिससे आप और आपका मोहल्ला , आपका वार्ड , आपका नगर स्वच्छ रहे – स्वस्थ्य रहे तभी हमलोग कोरोना जैसे महामारी को हरा सकते ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!