आंदोलन के विस्तार के लिए विभिन्न स्थलों पर नुक्कड़ सभा आयोजित की जायेगी
बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के द्वारा बिलासपुर से महानगरों तक सीधी हवाई सेवा के प्रस्ताव के लिए चलाये जा रहे जन आंदोलन का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि बिलासपुर से मात्र भोपाल तक एक उड़ान स्वीकृत की गई है जबकि क्षेत्र की वास्तविक मांग दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, कोलकाता, बैंगलोर और पुणे आदि शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा के लिए है।
समिति के द्वारा बताया गया कि केन्द्र सरकार के द्वारा निजी कम्पनियों पर जिम्मेदारी डालकर यह कहा जा रहा है कि कोई कंम्पनी बिलासपुर से महानगर तक उड़ान के लिए सामने नही आई है। यह बात सर्वथा गलत है क्योंकि उड़ान 4.0 में बिलासपुर-प्रयागराज-दिल्ली के अलायंस एयर के बीड को, स्पाईस जेट कम्पनी को प्रिमियम पर ले लिया था। उसके बावजूद अब कोरोना काल का बहाना बनाकर कम्पनी इससे पीछे हट रही है। ऐसे में केन्द्र सरकार सरकारी कम्पनी अलायंस एयर को वापस यह रूट अलाट कर सकती है।
इसी तरह केन्द्र सरकार के द्वारा लगाई गई वी.जी.एफ सब्सीडी में 600 कि.मी. की बाधा दूर किया जाना आवश्यक है जिससे की अन्य महानगरों तक भी उड़ान के लिए वी.जी.एफ सब्सिडी मिल सके। ऐसा उड़ान के तीन चरणों में किया जा चुका है। आंदोलन विस्तार के लिए बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न चौक शाम को 6.00 बजे अलग-अलग दिन नुक्कड़ सभा आयोजित की जायेगी जिसमें वहा के नागरिक और समिति के सदस्य भाग लेंगे। आज के धरने में रशीद बख्स, समीर, अहमद (बबला), अशोक भण्डारी, बद्री यादव, नरेश यादव, शालिकराम, विभूतिभूषण गौतम, केशव गोरख, पिंकी, निवास मूर्ति, पी.वी.एस रवि कुमार,मोहम्मद कलीम, भुनेश्वर शर्मा, संजय पिल्ले,नवीन वर्मा, गोपाल दुबे, कमल सिंग ठाकुर, अकिल अली आदि उपस्थित हुये।