आईजी काबरा ने किया पुलिस लाइन और कोतवाली परिसर का निरीक्षण


बिलासपुर.छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपने कार्मिकों के मानसिक तनाव और डिप्रेशन की जांच करने और उनके लिए परामर्श सत्र, संगीत और योग थेरेपी की व्यवस्था करने के लिए एक विशेष अभियान स्पंदन शुरू किया है. इसी कड़ी में आईजी दीपांशु काबरा लगातार जवानों के बीच जाकर उनकी समस्या सुन रहे हैं और उन्हें तनावमुक्त रहने की सलाह दे रहे. जहां मंगलवार को आईजी काबरा हाईकोर्ट आवासीय परिसर में रह रहे सीएएफ जवानों से मिले, वहीं बुधवार को उन्होंने पुलिस लाइन और कोतवाली परिसर में रह रहे सीएएफ के 12 बटालियन के जवानों से मुलाकात की. इस दौरान आईजी काबरा ने कहा कि वे लोग तनावमुक्त होकर काम करें और किसी भी तरह की समस्या हो तो सीधे उनसे अथवा एसपी से बताएं. इस दौरान उन्होंने जवानों को योग करें, व्यायाम करें को भी कहा. साथ ही आईजी काबरा ने उनकी समस्याओं को भी सुनी और उनके जर्जर बैरक को देख उन्हें शिफ्ट करने के निर्देश एसपी प्रशांत अग्रवाल और आरआई को दिए. आईजी काबरा ने इस दौरान सिटी कोतवाली थाने का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए. इस दौरान एसपी प्रशांत अग्रवाल, एएसपी ओपी शर्मा, सीएसपी निमेश बरैया, डीएसपी ललिता मेहर, टीआई कलीम खान व आरआई भी मौजूद रहे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!