आईजी के निर्देश के बाद भी सरकंडा क्षेत्र में पनप रहा है संगीन अपराध
बिलासपुर. युुवतियों की इज्जत का सौदा करने वाले उज्जवला होम के संचालक द्वारा न जाने कितने दिनों से इस घृणित कार्य को अंजाम दिया जा रहा था इस पर रहस्य बरकरार है। कोर्ट के समक्ष बयान दर्ज कराने वाली युवतियों की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वरन थाने में तो जमकर घालमेल करने का कार्य प्रारंभ हो गया था। मीडिया और कोर्ट के समक्ष पीडि़त डरी-सहमी युवतियों ने बयान दिया तो उज्जवला होम संचालक की करतूत सामने आई। इसमें कोई दो राय नहीं है कि सरकंडा थाना क्षेत्र में तेजी से संगीन अपराध पनपने लगा है। देह व्यापार, अवैध शराब-गांजा, जुआ-सट्टा का कारोबार खुलेआम संचालित हो रहा है। रसूखदारों के इशारे में पुलिस के नामी कर्मचारी काम कर रहे हैं। आईजी रतनलाल डांगी के सख्त निर्देश के बाद भी सरकंडा क्षेत्र में अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है।
मालूम हो कि आईजी बिलासपुर ने पदभार संभालते ही नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने आम जनता से भी अनुरोध किया है कि कोई भी व्यक्ति मुझसे सीधे शिकायत कर सकता है। इसके बाद भी सरकंडा पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं की। क्षेत्र के चिंगराजपारा में दर्जनों लोग नशे का सामान बेच रहे हैं। शहर में सबसे ज्यादा चिंगराजपारा क्षेत्र में गांजे की तस्करी होती है। वहीं आस-पास के गांवों में भी मेडिकल नशे का चलन बढ़ा है। अवैध शराब, गांजा, देह व्यापार का धंधा खुलेआम चल रहा है। इसी तरह बंबई-कल्याण के नाम पर सट्टा नंबर पर हर चौक चौराहों में दांव लगवाया जा रहा है। जनहित में आईजी बिलासपुर को सरकंडा थाना क्षेत्र में तेजी से पनप रहे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने जिम्मेदार पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति करने की आवश्यकता है।