February 13, 2020
आईजी के निर्देश पर एएसपी ने ली होटल संचालकों की बैठक
बिलासपुर. पुलिस महानिरीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर होटल संचालको की मीटिंग ली गयी । गुरुवार को बिलासपुर क्षेत्र में लगातार शादी समारोह के सीजन होने तथा स्कूल कालेजो की परीक्षा होने के कारण होटल संचालको, मैरिज पैलेस, डी जे संचालको के मीटिंग ली गयी जिसमे
1) निर्धारित साउंड में तथा निर्धारित समय तक साउंड सिस्टम बजाने तथा समय मे बंद नही करने पर संबंधित थाना प्रभारी को सूचना देने
2) वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थानों में करने जिससे सामान्य ट्रैफिक संचालित होता रहे नो पार्किंग पर चालानी कार्यवाही करने
3) होटल के प्रवेश तथा पार्किंग में सीसीटीवी को व्यस्थित करने समझाईश दी गयी।
4) होटलों में बाहर से आये व्यक्तियों का परिचय पत्र की साफ सुथरी फ़ोटो कॉपी लेकर रिकॉर्ड में रखने।
5) होटल तथा मैरिज पैलेस में कार्यरत कर्मचारियों की पूरी डिटेल तथा परिचय पत्र के साथ रखने
6) शादी तथा बारात के दौरान रोड में एक तरफ से बारात का संचालन करने
7) किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित होने पर तत्काल कंट्रोल रूम तथा संबंधित थाने प्रभारी को सूचित करने।
1) निर्धारित साउंड में तथा निर्धारित समय तक साउंड सिस्टम बजाने तथा समय मे बंद नही करने पर संबंधित थाना प्रभारी को सूचना देने
2) वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थानों में करने जिससे सामान्य ट्रैफिक संचालित होता रहे नो पार्किंग पर चालानी कार्यवाही करने
3) होटल के प्रवेश तथा पार्किंग में सीसीटीवी को व्यस्थित करने समझाईश दी गयी।
4) होटलों में बाहर से आये व्यक्तियों का परिचय पत्र की साफ सुथरी फ़ोटो कॉपी लेकर रिकॉर्ड में रखने।
5) होटल तथा मैरिज पैलेस में कार्यरत कर्मचारियों की पूरी डिटेल तथा परिचय पत्र के साथ रखने
6) शादी तथा बारात के दौरान रोड में एक तरफ से बारात का संचालन करने
7) किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित होने पर तत्काल कंट्रोल रूम तथा संबंधित थाने प्रभारी को सूचित करने।