आईजी दीपांशु काबरा ने पदभार ग्रहण किया


बिलासपुर. बिलासपुर पुलिस रेंज में पदस्थ किये गए पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपांशु काबरा ने  यहां अपना कार्यभार सम्हाल लिया है। आज दोपहर को बिलासपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में निवर्तमान पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता ने गुलदस्ता भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर बिलासपुर जिले समेत पुलिस रेंज के सभी पांच जिलों और नवगठित पेंड्रा गौरेला मरवाही जिले के पुलिस अधीक्षक व पत्रकारगण भी मौजूद रहे।इस मौके पर श्री दीपांशु काबरा ने कहा कि वे बिलासपुर में यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये ठोस व सार्थक पहल करेंगे।वहीं ट्विटर पर लोगो की शिकायतें देखने का क्रम पुनः प्रारंभ करेंगे।काबिलेगौर है कि श्री काबरा गत विधानसभा चुनाव के दौरान छह माह के समयकाल के लिये बिलासपुर में पदस्थ थे। उस दौरान छह माह का अल्पकाल होने के बाद भी उन्होंने ट्विटर पर जनसुनवाई की शुरुवात करने के साथ ही शहर के यातायात की “बेपटरी” हो चुकी गाड़ी को पटरी पर लाने के लिए जो पहल की थी उसकी याद बिलासपुर वालो के जेहन में अभी भी मौजूद है।उम्मीद की जा रही है की श्री काबरा के आने से संभागीय मुख्यालय समेत सभी जिलों मे यातायात व्यवस्था मे सुधार आएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!