आईजी रतनलाल डांगी के कार्यभार संभालने पर महापौर सहित जनप्रतिनिधियों ने की सौजन्य भेंट


बिलासपुर. बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने शुक्रवार को बिलासपुर पहुंचकर अपना कार्यभार संभाला। शहर के महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, वरिष्ठ नेता भूवनेष्वर यादव, पार्षद साथियों के साथ महानिरीक्षक कार्यालय पहुंचकर उनसे सौजन्य मुलाकात की और बिलासपुर को लेकर सौहार्द्र पूर्ण चर्चा हुई। पुलिस अधीक्षक के रूप में किये गये कार्यकाल को उन्होंने कहा कि बिलासपुर की जनप्रतिनिधियों से हमेशा अच्छा सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि कभी भी मुझसे मुलाकात कर अपनी बात रख सकता है। भेंट करने वालों में प्रमुख रूप से राजेश शुक्ला, अजय यादव, सीताराम जायसवाल, राजेश जायसवाल, भरत जूरयानी आदि उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!