आईपीएल सट्टा चार सटोरिये फिर पकड़ाये


बिलासपुर. सिविल लाईन क्षेत्र में IPL सटटा खिलाने वालो के खिलाफ लगातार शिकायते मिल रही थी जिस पर अकुंश लगाने के लिये SP प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार Add.SP (शहर ) उमेश कश्यप, सिविल लाईन CSP आर. एन. यादव व सायबर सेल के नोडल अधिकारी CSP कोतवाली निमेष बरैया के मार्गदर्शन मे, थाना प्रभारी सिविल लाईन प्र.उप पुलिस अधीक्षक सृष्टि चंद्राकर के नेतृत्व में, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक कलीम खान के साथ उप निरी. मोहन भारद्वाज एवं टीम को अवैध रूप से आईपीएल सटटा खेलाने वालो के विरूध विशेष अभियान चलाकर सूचना के आधार पर कार्यवाही हेतु रवाना किया। सूचना के आधार पर सटोरियो के खिलाफ अभियान चलाकर मुख्य सट्टा बाज व उनके अन्य साथियो जो सिविल लाईन क्षेत्र के शुभम विहार कालोनी के नंद कुमार कश्यप के मकान के छत में IPL मैच मे रन, बाल पर रूपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा नामक हार जीत का खेल खेल रहे थे , नंद कुमार कश्यप के मकान के उपर छत चार व्यक्ति जिनसे पूछताछ पर अपना-अपना नाम शैलेष कुमार कश्यप पिता रामशरण कश्यप उम्र 44 साल निवासी गोडपारा तिफरा , रूपेश खोबरागडे पिता राजू खोबरागडे उम्र 32 साल निवासी पंचशील कालोनी यदुनंदन नगर तिफरा सिरगिटटी, देव कुमार साहू पिता हीरालाल साहू उम्र 19 साल निवासी दर्राभाठा मुडपारा सीपत बिलासपुर , विनोद यादव पिता लक्ष्मण प्रसाद यादव उम्र 38 साल निवासी गोडपारा तिफरा बिलासपुर का होना बताये, जो मकान का छत नंद कुमार कश्यप का जंहा पर LED TV व TV लगाकर आईपीएल क्रिकेट मैच राजस्थान रायल व किंग्स इलेवन पंजाब के रन एवं बाल को LED -TV TV पर चल रहे मैच को देखते हुये ग्राहको से फोन के माध्यम से रूपये पैसे का दांव लगवाकर हारजीत का खेल खेलाना बताये एवं उनके द्वारा उक्त रन,बाल एवं रूपये -पैसा को अंको के माध्यम से कागज में पेन से पृथक से लेख करना बताये । आरोपियो से एक नग LED-TV व TV, दो नग सेटअप बाक्स , 15 नग मोबाईल , नगदी रकम 10000/- (दस हजार रूपये) रूपये । कुल जुमला कीमती 72500/- रूपये (बहत्तर हजार पांच सौ रूपये ) एवं कागज में करीबन 5000000/-(पचास लाख रूपये) का सटटा पट्टी अंक लिखा हुआ को मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर पकडकर जप्त किया जाकर उक्त सटटा धारियो के खिलाफ कार्यवाही किया गया। संमूर्ण कार्यवाही में थाना सिविल लाईन के उप निरी मोहन लाल भारद्वाज, आरक्षक सरफराज खान, जय साहू, विकास यादव, संजीव जागडे एवं साईबर टीम का महत्वपूर्ण भूमिका थी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!