आक्शन का माल ज्यादा उठाने के मामले में रेलवे ने की कार्यवाही, 2 अफसर गिरफ्तार


बिलासपुर. रेल मंडल से आयी आरपीएफ और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने रेलवे के स्क्रेप आक्शन का माल ज्यादा उठाने के मामले में बड़ी कार्यवाही की है। आक्शन का माल ट्रक में दुगुना लोड कर ले जाने के मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । इसमें रायपुर के खरीददार अभिषेक इंटरप्राइज के प्रवीण कुमार सिंह के अलावा रेलवे के दो अधिकारी छुट्टन लाल मीणा बैकुंठपुर, और संजय कुमार बिलासपुर भी शामिल हैं। इनके अलावा आरपीएफ मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ एएसआई चित्रेस्वर प्रसाद मैत्री ट्रक ड्राइवर राजेश जायसवाल और दीपक कुमार सरई तथा महामाया धर्मकांटा के आपरेटर फूलचंद बैगा को गिरफ्तार कर रायपुर ले जाया गया है। जानकारी मिली है कि पूरी कार्रवाई में 22 टन से ज्यादा माल मिला है जिसकी कीमत 5 लाख 23 हजार रुपए आंकी गई है। एक दिन पहले गुरुवार को दिनभर चली इस कार्यवाही में क्रक्कस्न के आईजी ए एन सिन्हा सीनियर डीएससी आरपीएफ ऋषि शुक्ला भी मौजूद रहे । बताया जा रहा है कि रेलवे ने बैकुंठपुर रोड और नगर स्टेशन के पास अनुपयोगी हो चुकी रेल सामग्री का आक्सन किया था जिसे रायपुर के प्रवीण सिंह ने खरीदा था। साइड से ट्रकों में माल लोड करते समय एक ट्रक की निर्धारित मात्रा से अधिक माल लोड कर ले जाया जा रहा था जिसकी सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!