आगरा में कोरोना के कहर पर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को दी ये सलाह


नई दिल्ली.कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में कोरोना (COVID-19) मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. प्रियंका गांधी ने सूबे की योगी सरकार से कहा है कि मेयर की बातों को सकारात्मक भाव से लेना और जनता को महामारी से बचाने का प्रयास करना महत्वपूर्ण है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा- ”आगरा शहर में हालात खराब हैं और रोज नए मरीज निकल रहे हैं. आगरा के मेयर का कहना है कि अगर सही प्रबंध नहीं हुआ तो मामला हाथ से निकल जाएगा. कल भी मैंने इसी चीज को उठाया था. पारदर्शिता बहुत जरूरी है. टेस्टिंग पर ध्यान देना जरूरी है. कोरोना को रोकना है तो फोकस सही जानकारी और और सही उपचार पर होना चाहिए.”

बताते चलें कि आगरा मेयर नवीन जैन ने 21 अप्रैल को यूपी सीएम को चिट्ठी लिखी थी जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस चिट्ठी में महापौर ने शहर में कोरोना के बिगड़ते हालात और आम जनमानस को होने वाली परेशानी के लिए सीधे-सीधे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने लिखा, ‘मैं बहुत दुखी मन से आप को पत्र लिख रहा हूं कि मेरा आगरा अत्यधिक संकट के दौर से गुजर रहा है. आगरा को बचाने के लिए कड़े निर्णय लेने की आवश्यकता है. स्थिति अत्यधिक गंभीर हो चुकी है. इसलिए मैं आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूं कि मेरे आगरा को बचा लीजिए, बचा लीजिये’.

हालांकि चिट्ठी वायरल करने के बाद आगरा मेयर अब कहीं छुप गए हैं. हमेशा कैमरे के आगे काम करने वाले मेयर नवीन जैन ने अपना फोन भी बंद कर रखा है. वहीं चिट्ठी वायरल करने को लेकर आलाकमान ने भी नाराजगी जताई है. नवीन जैन द्वारा वायरल की गई इस चिट्ठी ने अपनी ही सरकार को कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!