आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें : राज्य निर्वाचन आयुक्त

बिलासपुर. निष्पक्ष एवं निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने आचार संहिता का कड़ाई से पालन करना सबकी जवाबदारी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बिलासपुर के जल संसाधन परिसर के प्रार्थना सभाकक्ष में रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग एवं संबंधित अधिकारियों के लिये आयोजित चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि पिछले दिनांे प्रदेश में दो चरणों में चुनाव सम्पन्न कराएं हैं। निर्वाचन प्रक्रिया एक ही है, चाहे भारत निर्वाचन आयोग का हो या राज्य निर्वाचन आयोग। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को बारीकी से प्रशिक्षण लेने के सुझाव दिए। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने आॅनलाईन मतदाता सूची के कार्यों को पूर्ण करने लिए बधाई दी। उन्होंने निर्वाचन व्यय संप्रेक्षण की भी जानकारी दी।
प्रशिक्षण में बताया गया कि निर्वाचन कार्य सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने के लिये रिटर्निंग आफिसर को प्लानिंग के साथ कार्य करना चाहिये। सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही, आकस्मिक कार्ययोजना, परिवहन एवं संचार व्यवस्था सुदृढ़ हो। अपने क्षेत्र का भलीभांति परिचित होने के साथ ही टीम भावना के साथ कार्य करें। मतदान दलों का अच्छी तरह प्रशिक्षण होना चाहिये। प्रशिक्षण में आॅनलाईन नामिनेशन के बारे में जानकारी दी गई। निर्वाचन व्यय, सेक्टर अधिकारी एवं मतदान दलों के कार्यों के संबंध में भी विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, सहायक रिटर्निंग आॅफिसर, राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।


स्थानीय निर्वाचन की तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश : राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने आज कलेक्टोरेट के मंथन सभाकक्ष में संभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी दिनों में होने वाले स्थानीय नगरीय तथा पंचायतों चुनाव की तैयारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। बैठक में बिलासपुर संभाग आयुक्त श्री बी.एल.बंजारे तथा पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता सहित बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने अधिकारियों को खास तौर पर नगरीय निकायों के चुनाव की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। श्री ठाकुर ने चुनाव के लिए मतदान दलों के गठन एवं रूट चार्ट तैयार करने और चुनाव में तैनात किये जाने वाले कर्मचारियों के प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर पुलिस बल की तैनाती के संबंध में चर्चा की। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्धारित मापदंडो के अनुरूप संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर अभी से सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ठाकुर रामसिंह ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के नियमों, प्रावधानों की जानकारी एवं नियम प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्थानीय निर्वाचन के दौरान शासकीय कर्मचारियों, अधिकारियों एवं राजनीतिक दलों से चुनाव आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!