आज के दिन मनाया जाता है ‘अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस’, पढ़ें 10 दिसंबर का इतिहास
इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 10 दिसंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.
आज की महत्वपूर्ण घटनाएं-
1878 – जामिया मिलिया इस्लामिया के संस्थापकों में से एक मोहम्मद अली जौहर का रामपुर में जन्म.
1878 – चक्रवर्ती राजगोपालाचारी का जन्म.
1896 – नोबेल पुरस्कार के संस्थापक अल्फ्रेड बर्नहार्ड नोबेल का निधन.
1898 – पेरिस संधि के बाद स्पेन-अमेरिका युद्ध समाप्त हुआ.
1902 – तस्मानिया में महिलाओं को मत देने का अधिकार मिला.
1950 – अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस घोषित किया गया.
1992 – गुजरात में देश की पहली होवरक्राफ्ट सेवा की शुरूआत.
2001 – दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार का निधन.
2007 – क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किर्चनेर अर्जेंटीना की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं.
2016 – तुर्की के इस्तांबुल में एक फुटबॉल स्टेडियम के पास दो धमाकों में 38 लोगों की मौत.