आज के दिन लॉन्च हुआ था चन्द्रयान-1, जानिए 22 अक्टूबर का इतिहास
इतिहास के बारे में पढ़ना हर किसी को अच्छा लगता है. वहीं कई लोगों के लिए इतिहास पढ़ना जरुरी भी है. सरकारी नौकरी की परीक्षा में इतिहास के सवाल आते हैं, इसलिए सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इतिहास पढ़ना चाहिए. इसलिए, हम आपके लिए लेकर आए हैं. 22 अक्टूबर के इतिहास में दर्ज प्रमुख घटनाओं के बारे में जो बताएगा आज के दिन क्या हुआ था. क्योंकि इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा नहीं हो सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं.
22 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं
1680 : मेवाड़ महाराणा राजसिंह का निधन हुआ.
1836 : सेन हाउटन टेक्सास गणराज्य के पहले राष्ट्रपति बने.
1875 : बॉस्टन सिंफनी आर्केस्ट्रा ने पहला संगीत समारोह 1881 में किया.
1875 : अर्जेंटीना में पहले टेलीग्राफिक कनेक्शन की शुरुवात हुई.
1879 : ब्रिटिश शासन के खिलाफ पहला राजद्रोह का मुकदमा बसुदेव बलवानी फड़के के खिलाफ.
1881 : बॉस्टन सिंफनी आर्केस्ट्रा ने पहला संगीत समारोह किया.
1893 : पंजाब के महाराज रणजीत सिंह का सबसे छोटा पुत्र दलीप सिंह का निधन हुआ.
1878 : सेलफोर्ट में पहली बार रगबी मैच ब्राउटन और स्वींटन के बीच खेला गया.
1881 : बॉस्टन सिंफनी आर्केस्ट्रा ने पहला संगीत समारोह किया.
1883 : न्यूयार्क में ओपेरा हाउस का उद्घाटन हुआ.
1900 : भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ का जन्म हुआ.
1922 : अमेरिकी राजनीतिज्ञ जॉन चैफी का जन्म हुआ.
1933 : सरदार पटेल के बड़े भाई एवं प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी विट्ठलभाई पटेल का निधन हुआ.
1937 : प्रसिद्ध हिन्दी और उर्दू फ़िल्म अभिनेता कादर खान का जन्म हुआ.
1924 : Toastmasters क्लब की स्थापना की गई.
1962 : भारत की सबसे बड़ी बहूद्देशीय नदी-घाटी परियोजना भाखड़ा नांगल राष्ट्र को समर्पित की गई.
1964 : फ्रांसीसी दार्शनिक और लेखक ज्याँ पाल सार्त्र ने नोबेल पुरस्कार ठुकराया.
1995 : राम गोपाल बूड़ीवाड़ा
2004 : अंकटाड रिपोर्ट के अनुसार विदेशों में निवेश में भारत 14 वें स्थान पर रहा.
2007 : चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ ने लगातार दूसरी बार सत्तारूढ़ चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी की कमान सम्भाली.
2008 : श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से चन्द्रयान-1 का सफल प्रक्षेपण किया गया.
2016 : भारत ने कबड्डी विश्व कप जीता.