आज के दिन ही चांद पर कदम रखने वाले नील आर्म स्ट्रांग का निधन हुआ था, जानिए आज के दिन से जुड़ा इतिहास

नई दिल्ली. Today History, 25 August: इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 25 अगस्त को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.
1917: ब्रिटिश इंडिया आर्मी में सेवाएं दे रहे 7 भारतीयों को पहली बार किग्स कमीशन मिला.
1940: लिथुआनिया, लातविया और एस्तोनिया सोवियत संघ में शामिल हुए.
1980: म्बाब्वे संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ.
1997: मासूमा, इब्तेकार ईरान की पहली महिला उपराष्ट्रपति नियुक्त हुईं.
2001: लंदन में आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेनवार्न टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बने.
2003: मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया और मुंबी देवी मंदिर के पास हुए कार बम विस्फोट में 50 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई तथा 150 से अधिक घायल हो गए.
2008: मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2008-09 के लिए सरकारी स्कूलों के सभी छात्रों को बीमा करने का अनुरोधन किया.
2011: श्रीलंका की सरकार ने देश में घोषित आपातकाल को 30 वर्ष बाद वापस लिया.
2012: वोयेजर 1 सौरमंडल से बाहर अंतरिक्ष में दाखिल होने वाला पहला मानवनिर्मित यान बना था.
25 अगस्त को जन्मे व्यक्ति – Born on 25 August
1888: एक पाकिस्तानी गणितज्ञ, तर्कज्ञ, राजनीतिक सिद्धांतवादी, इस्लामी विद्वान और खाकसार आंदोलन के संस्थापक अल्लामा मशरिकी का निधन हुआ.
1952: अभिनेता एवं नेता विजयकान्त का जन्म 25 अगस्त हुआ था.
25 अगस्त को हुए निधन – Died on 25 August
1819: स्ककॉटिश आविष्कारक जेम्स वॉट का निधन हुआ था.
1867: भौतिकी विज्ञानी और रसानशास्त्री माइकल फैराडे का निधन हुआ था.
2012: चाँद पर कदम रखने वाले दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग का निधन हुआ था.
Related Posts

आज का इतिहास : 73 साल पहले हुई विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना

15 नवम्बर का इतिहास भारत और विश्व में
