आज के दिन ही डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए

नई दिल्‍ली.  इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 14 दिसंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.


14 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1921: एनी बेसेन्ट को बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ने ‘डॉक्टर ऑफ़ लेटर्स’ की उपाधि से विभूषित किया.
1946: डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए.

1982: ब्रिटिश उपनिवेश जिब्राल्टर एवं स्पेन के बीच स्थित विशाल ग्रीन गेट 13 वर्षों के बाद पुन: खोला गया.
1983: जनरल हुसैन मोहम्मद इरशाद ने खुद को बांग्लादेश का राष्ट्रपति घोषित किया.
1997: ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में कटौती के लिए विश्व के सभी देश सहमत.
1998: काहिरा में हुए 23वें अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में तमिल फ़िल्म ‘टेररिस्ट’ में सर्वश्रेष्ठ भूमिका के लिए आयशा धारकर को ज्यूरी का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्रदान किया गया.
2000: जॉर्ज वॉकर बुश अमेरिका के 43 वें राष्ट्रपति निर्वाचित.
2003: अमेरिकी गठबंधन सैनिकों ने इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को तिकरित में गिरफ़्तार किया.
2007: उत्तर और दक्षिण कोरिया के मध्य 50 वर्ष बाद रेल सेवा पुन: प्रारम्भ.

14 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति
1922: नोबेल पुरस्कार विजेता रूसी भौतिक विज्ञानी निकोले बासोव का जन्‍म हुआ था.
1924: भारतीय अभिनेता राज कपूर का जन्‍म हुआ था.
1934: प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का जन्‍म हुआ था.
1946: भारतीय नेता इंदिरा गाँधी के छोटे पुत्र संजय गाँधी का जन्‍म हुआ था.
1976: देश के महान फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया का जन्‍म हुआ था.

14 दिसंबर को हुए निधन
1799: अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन (प्रथम) का निधन हुआ.
1966: गीतकार शैलेन्द्र का निधन हुआ.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!