आज के दिन ही न्यूयार्क में ओपेरा हाउस का उद्घाटन हुआ

नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 22 अक्टूबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.
22 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं
1875: बॉस्टन सिंफनी आर्केस्ट्रा ने पहला संगीत समारोह 1881 में किया.
1875: अर्जेंटीना में पहले टेलीग्राफिक कनेक्शन की शुरुवात हुई.
1879: ब्रिटिश शासन के खिलाफ पहला राजद्रोह का मुकदमा बसुदेव बलवानी फड़के के खिलाफ.
1881: बॉस्टन सिंफनी आर्केस्ट्रा ने पहला संगीत समारोह किया.
1883: न्यूयार्क में ओपेरा हाउस का उद्घाटन हुआ.
1964: फ्रांसीसी दार्शनिक और लेखक ज्यां पाल सार्त्र ने नोबेल पुरस्कार ठुकराया.
1975: ‘वीनस-9’ अंतरिक्षयान का शुक्र ग्रह पर अवतरण.
2004: अंकटाड रिपोर्ट के अनुसार विदेशों में निवेश में भारत 14 वें स्थान पर रहा.
2007: चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ ने लगातार दूसरी बार सत्तारूढ़ चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी की कमान सम्भाली.
2008: इसरो ने भारत के पहले चंद्रयान मिशन चंद्रयान-1 का प्रक्षेपण किया. इस मिशन से चंद्रमा पर पानी के होने का पता लगा.
2008: श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से चन्द्रयान-1 का सफल प्रक्षेपण किया गया.
2016: भारत ने कबड्डी विश्व कप जीता.
22 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति
1900: भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ का जन्म हुआ.
1922: अमेरिकी राजनीतिज्ञ जॉन चैफी का जन्म हुआ.
1937: प्रसिद्ध हिन्दी और उर्दू फ़िल्म अभिनेता कादर खान का जन्म हुआ.
22 अक्टूबर को हुए निधन
1680: मेवाड़ महाराणा राजसिंह का निधन हुआ.
1893: पंजाब के महाराज रणजीत सिंह का सबसे छोटा पुत्र दलीप सिंह का निधन हुआ.
1933: सरदार पटेल के बड़े भाई एवं प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी विट्ठलभाई पटेल का निधन हुआ.