आज के दिन ही बेल्जियम में टेलीविजन का प्रसारण शुरू हुआ, जानें आज का इतिहास

नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 31 अक्टूबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.
31 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1864: नेवादा अमेरिका का 36वां प्रांत बना.
1905: अमेरिका के सेंट पीटर्सबर्ग में क्रांतिकारी प्रदर्शन हुआ.
1908: चौथे ओलंपिक खेलों का लंदन में समापन.

1914: ब्रिटेन तथा फ्रांस ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
1953: बेल्जियम में टेलीविजन का प्रसारण शुरू हुआ.
1959: सोवियत संघ तथा मिस्र ने नील नदी पर अस्वान बांध बनाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये.
1966: भारत के मशहूर तैराक मिहिर सेन ने पनामा नहर को तैरकर पार किया.
1982: पोप जॉन पॉल द्वितीय स्पेन जाने वाले पहले बिशप बने.
1996: रासायनिक अस्त्र प्रतिबंध संधि को लागू करने के लिए आवश्यक 65 देशों की मंजूरी मिली.
2004: फालुजा में अमेरिका ने हवाई हमला किया.
2005: चीन और नेपाल सीमा के संयुक्त निरीक्षण पर सहमत.
2015: रूसी एयरलाइन कोगलीमाविया का विमान 9268 उत्तरी सिनाई में दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान में सवार सभी 224 लोगों की मौत.

31 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति
1875: भारत के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ पटेल का जन्म हुआ.
1922: अमेरिकी अभिनेत्री बारबरा बेल जेड्स का जन्म हुआ.
1943: भारतीय वैज्ञानिक और ‘इसरो’ के भूतपूर्व अध्यक्ष जी. माधवन नायर का जन्म हुआ.

31 अक्टूबर को हुए निधन
1984: भारत की चौथी प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी का निधन हुआ.
2005: भारत की प्रसिद्ध पंजाबी एवं हिन्दी लेखिका अमृता प्रीतम का निधन हुआ.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!