आज के दिन ही ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन की स्थापना हुई

नई दिल्ली.  इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 18 अक्टूबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.
18 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1386: जर्मनी में हैडलबर्ग विश्वविद्यालय की स्थापना में हुई.
1648: उत्तर अमेरिकी उपनिवेशों में ‘बोस्टन शूमेकर्स’ पहला श्रम संगठन बना.
1878: थॉमस एल्वा एडीसन ने घरेलू उपयोग के लिए बिजली उपलब्ध करायी.
1898: अमेरिका ने स्पेन से प्यूर्टो रिको का अपने कब्जे में लिया.
1922: ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन की स्थापना हुई.

1944: द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी जर्मनी से चेकोस्लोवाकिया की स्वतंत्रता के लिये सोवियत संघ ने लड़ाई शुरु की.
1954: टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स कंपनी ने पहले ट्रांजिस्टर रेडियो की घोषणा की.
1967: हेंस ए बेथे को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया गया.
1976: विलियम एन लिप्सकोंब जूनियर को रसायन का नोबेल पुरस्कार दिया गया.
1995: कोलंबिया के कार्टाजेना में गुट निरपेक्ष देशों का ग्यारहवां शिखर सम्मेलन प्रारम्भ.
1998: भारत और पाकिस्तान आणविक ख़तरे रोकने के लिए सहमत.
2007: आठ वर्ष के बाद बेनजीर भुट्टो अपने वतन पाकिस्तान लौटीं.
2007: सुदूर अंतरिक्ष में जीवन की तलाश के लिए हैटक्रीक इलाके (सैन फ़्रांसिस्को) में एलेन टेलिस्कोप एरे (एटीए) लगाया गया.
2008: उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री के लिए 189.25 करोड़ एकड़ भूमि रेल मंत्रालय को वापस की.

18 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति
1950: हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता ओम पुरी का जन्म हुआ.
1925: उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का जन्म हुआ.

18 अक्टूबर को हुए निधन
1996: भारत के प्रमुख क्रांतिकारियों में से एक रामकृष्ण खत्री का निधन हुआ.
1976: प्रसिद्ध तेलुगू साहित्यकार विश्वनाथ सत्यनारायण का निधन हुआ.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!