आज के दिन ही भारत रत्न मदर टेरेसा का जन्म हुआ था, जानिए आज के दिन से जुड़ा इतिहास

नई दिल्ली.  इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 26 अगस्त को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

1303: अलाउद्दीन ख़िलजी ने चित्तौड़गढ़ पर क़ब्ज़ा किया।
1541: तुर्की के सुलतान सुलेमान ने बुडा और हंगरी को अपने कब्जे में किया।
1914: बंगाल के क्रांतिकारियों ने कलकत्ता में ब्रिटिस बेडे पर हमला कर 50 माउजर और 46 हजार राउंड गोलियां लूटी।
1920: अमरीका में महिलाओं को मताधिकार मिला।
1977: जर्मनी के शहर म्यू निख में 20 वें ओलंपिक खेलों की शुरूआत हुई।
1978: जॉन पॉल रोमन कैथोलिक चर्च के पोप बने।
1982: नासा ने टेलीसेट-एफ का प्रक्षेपण किया।
1999: माइकल जॉनसन ने 400 मीटर दौड़ में विश्व रिकार्ड बनाया।
2002: दक्षिण अफ़्रीका के जोहानिसबर्ग शहर में दस दिवसीय पृथ्वी सम्मेलन शुरू हुआ।
2008: तेलगु फ़िल्मों के सुपर स्टार चिरंजीवी ने अपनी नई पार्टी प्रजा राज्यम का उद्घाटन किया।
2013: फिलीपींन्स में विकास सहायता कोष घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन।

26 अगस्त को जन्मे व्यक्ति – Born on 26 August
1910: भारत रत्न सम्मानित मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त हुआ था।
1956: प्रसिद्ध राजनेत्री, संजय गाँधी की पत्नी मेनका गाँधी का जन्म 26 अगस्त हुआ था।

26 अगस्त को हुए निधन – Died on 26 August
1910: प्रसिद्ध अमरीकी दार्शनिक तथा मनोवैज्ञानिक विलियम जेम्स का निधन 26 अगस्त को हुआ था।
1975: प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा ‘हिन्दुस्तानी सेवादल’ के संस्थापक एन. एस. हार्डिकर का निधन 26 अगस्त हुआ था।
2012: प्रसिद्ध अभिनेता और दूरदर्शन कलाकार ए. के. हंगल का निधन 26 अगस्त हुआ था।



Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!