आज के दिन ही सोवियत संघ ने नोवाया त्रेमल्या में परमाणु परीक्षण किया

नई दिल्ली. इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 6 अक्टूबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

6 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1499: फ्रांस के राजा लुईस ने मिलान पर कब्जा किया.
1683: 13 जर्मन परिवार जर्मनी के क्रेफेल्ड से फिलाडेल्फिया आए थे. इस दिन हर साल जर्मन अमेरिकी दिवस मनाया जाता है.
1762: ब्रिटिश सैनिकों ने फिलीपींस के मनीला पर कब्जा किया.
1862: भारतीय दंड संहिता कानून पारित हुआ और एक जनवरी से लागू हुआ.
1927: डॉयलॉग और बैकग्राउंड संगीत से सजी पहली फीचर फिल्म ‘द जैज सिंगर’ रिलीज हुई.

1957: सोवियत संघ ने नोवाया त्रेमल्या में परमाणु परीक्षण किया.
1983: पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाया गया.
1995: यूनेस्को ने वर्ष संयुक्त राष्ट्र सहिष्णुता वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा 1994 में की.
2002: नेपाल के नरेश ज्ञानेन्द्र वीर विक्रम शाह देव ने सत्ता नहीं संभालने की घोषणा की.
2004: इस्रायली सैन्य अभियान को रोकने का प्रस्ताव अमेरिका ने वीटो किया.
2008: वैश्विक मंदी के मद्देनज़र भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों के नक़द सुरक्षित अनुपात (सीआरआर) में आधा प्रतिशत की कटौती का फ़ैसला किया.

6 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति
1679: मुग़ल वंश का 12वाँ बादशाह नेकसियर का जन्म हुआ.
1946: प्रसिद्ध अभिनेता एवं राजनीतिज्ञ विनोद खन्ना का जन्म हुआ.
1963: पंजाब के स्वतंत्रता सेनानी ग्रैंड ओल्ड मैन बाबा खड़क सिंह का जन्म हुआ.

6 अक्टूबर को हुए निधन
1858: क्रांतिकारी नाना साहेब पेशवा का निधन हुआ.
1963: पंजाब के स्वतंत्रता सेनानी और ग्रैंड ओल्ड मैन बाबा खड़क सिंह का निधन हुआ.
2014: अमेरिकी अभिनेत्री मारियन सेल्डस का निधन हुआ.





Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!