आज जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा जाएगा नक्शा, अब मंदिर निर्माण में देरी नहीं


अयोध्या. आज गुरुवार को अयोध्या (Ayodhya) में अयोध्या विकास प्राधिकरण राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को राम मंदिर (Ram temple) का नक्शा सौंपेगा. आज दोपहर 2 बजे ट्रस्ट के महामंत्री चंपतराय और ट्रस्टी अनिल मिश्र को अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नीरज शुक्ल, कमिश्नर एमपी अग्रवाल और जिलाधिकारी अनुज कुमार झा राम मंदिर का नक्शा सौपेंगे.

बता दें कि राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को नक्शा मिलने के बाद राम मंदिर के निर्माण में तेजी आ जाएगी. अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नीरज शुक्ल ने ये जानकारी दी है.

डॉ. नीरज शुक्ल ने बताया कि राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर के लिए 2 लाख 74 हजार स्क्वायर मीटर का नक्शा दाखिल किया था. विकास प्राधिकरण की 76वीं बैठक में उस नक्शे को पास कर दिया गया.

उन्होंने आगे कहा कि राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 67 एकड़ भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए 2 करोड़ 11 लाख 33 हजार 184 रुपये का डेवलपमेंट चार्ज डीडी के रूप में जमा किया. इसके अलावा 15 लाख 363 रुपये लेबर सेस के रूप में ट्रस्ट जमा करेगा.

जान लें कि कुल फीस में विकास शुल्क 1 करोड़ 79 लाख 45 हजार 477 रुपये, भवन निर्माण अनुज्ञा शुल्क 64 हजार 400 रुपये, विकास अनुज्ञा शुल्क 1 लाख 50 हजार रुपये, पर्यवेक्षण शुल्क 29 लाख 73 हजार 307 रुपये, 65 हजार मानचित्र शुल्क शामिल है.

बता दें कि अयोध्या विकास प्राधिकरण ने 2 लाख 74 हजार स्क्वायर मीटर एरिया पर ही डेवलपमेंट चार्ज लगाया है. 35% ही डेवलपमेंट चार्ज लगा है क्योंकि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पास 80 जी के तहत रजिस्ट्रेशन होने के कारण 65 प्रतिशत छूट का लाभ प्राप्त हुआ है.

आपको बताते चलें कि अभी राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सिर्फ राम मंदिर निर्माण के लिए 12,879 वर्ग मीटर का ही नक्शा पास करवाया है. जैसे-जैसे अन्य निर्माण होगा तो उस निर्माण का भी ट्रस्ट नक्शा पास करवाएगा. हालांकि उसमें डेवलपमेंट चार्ज नहीं देना पड़ेगा.

बता दें राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने विश्व का अनोखा पर्यावरण संरक्षण राम मंदिर निर्माण करने का संकल्प लिया है, जिसमें ग्रीन एरिया 27,158 वर्ग मीटर का होगा. यही नहीं पार्किंग एरिया 5,888 वर्ग मीटर का होगा.

भगवान श्री राम का मंदिर 67 एकड़ भूमि में 12,879 वर्ग मीटर में बनेगा, जिसमे कॉरिडोर भी होगा. ग्राउंड फ्लोर 9,972 स्क्वायर मीटर का होगा. वहीं पहला फ्लोर 1,850 वर्ग मीटर का होगा और दूसरा फ्लोर 1,056 वर्ग मीटर का होगा. इस तरह भूतल समेत दो मंजिल का राम मंदिर होगा. राम मंदिर में सड़के चौड़ी होंगी. इसके साथ ही आधुनिक टॉयलेट की सुविधा होगी और हरियाली भी भरपूर होगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!