आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 65वॉ रेलवे सप्ताह समारोह मनाया जाएगा

File Photo

बिलासपुर. भारत देश सहित पूरे विश्व में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण भारत देश में 25 मार्च से लॉक डाउन लागू किया गया था । इसी कारण सभी कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लागू किया गया था ।  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 65 वॉ रेल सप्ताह समारोह का कार्यक्रम अब दिनांक 06 जनवरी, 2021 को आयोजित किया जा रहा है ।  COVID-19 के दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य के साथ – साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 65 वॉ रेल सप्ताह समारोह महाप्रबंधक स्तर पर कल दिनांक 06 जनवरी, 2021 को अपरान्ह 15.00 बजे से एन.ई.इंस्टीट्यूट ग्राउंड बिलासपुर में पूरी गरिमा के साथ आयोजित किया जाएगा । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी इस समारोह मे मुख्य अतिथि होंगे । भारत में पहली बार रेल का शुभारंभ 16 अप्रैल 1853 में मुम्बई से थाणे के मध्य रेल चलाकर की गई थी। इस ऐतिहासिक घटना की याद में रेल मंत्रालय सहित सभी क्षेत्रीय रेलवे, वर्कशॉप, यूनिटों एवं मंडलों में प्रति वर्ष रेल सप्ताह मनाया जाता है । रेल सप्ताह समारोह में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विगत वर्ष किये गये उनके द्वारा उत्कृष्ठ कार्यों के लिए उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत भी किया जाता है। 65वॉ रेल सप्ताह के अवसर पर समारोह में अधिकारियों एवं अराजपत्रित रेल कर्मियों को महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा एवं विभिन्न विभागों को उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए शील्ड महाप्रबंधक के कर कमलों द्वारा प्रदान किए जाएगे ।  इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के सभी प्रमुख्य विभागाध्यक्ष सहित सभी मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा यूनियन एवं एसोशिएशनो के पदाधिकारियों एवं रेलवे कर्मचारीगण भी उपस्थित रहेंगे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!