May 23, 2020
आज पूर्ण लॉकडाउन चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
बिलासपुर. आज और कल पूर्ण लॉक डाउन है ,लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए हर जगह पुलिस के जवान तैनात हैं।पूर्ण लाॅक डाउन के कारण शनिवार 23 मई को छत्तीसगढ़ में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है,इसका आदेश राज्य शासन ने जारी कर दिया है, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण एवं महामारी के विस्तार को रोकने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में मई माह के हर शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लाॅकडाउन रखने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के परिपालन में राज्य शासन ने मई माह के चतुर्थ शनिवार 23 मई को संपूर्ण छत्तीसगढ़ में सामान्य अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है।इससे पहले ने आगाह किया है लॉक डाउन होने से जरूरत की चीजो को लेकर रख ले ताकि बन्द वाले दिनों में दिक्कतों का सामना न करना पड़े,फिलहाल यह फैसला लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद किया गया है,और उम्मीद है कि आगे कुछ और भी निर्णय लिए जा सकते है। हालांकि पूर्ण लॉक डाउन के दौरान भी पहले की तरह ही अति आवश्यक सेवाएं जैसे सब्जी ,मछली ,मटन, अंडा ,पेट्रोल ,दूध दवा दुकान खुली रहेंगी और दोपहर 12:00 बजे तक लोग खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन फिर भी सलाह दी गई है कि जहां तक संभव हो सके इन 2 दिनों में घर से बाहर ना निकले । पुलिस भी इन 2 दिनों में सड़क पर कुछ अधिक सख्त नजर आएगी।