October 22, 2020
आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना
बिलासपुर. दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई कोच बिहार, श्रीनिकेतन, रांची, पेंड्रा रोड, मंडला, नरसिंहपुर, इंदौर, वल्लभ विद्यानगर, पोरबंदर तक हो चुका है। एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगा क्षेत्र में स्थित है, इसके साथ 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक उपरी हवा का चक्रवाती घेरा स्थित है । इसके अगले 24 घंटे तक उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने तत्पश्चात उत्तर-उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढ़ते हुए पश्चिम बंगाल बांग्लादेश तट के पास टकराने की संभावना है । आज 22 अक्टूबर को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।