आज बॉक्‍स ऑफिस पर होगी 3 फिल्मों की जंग, अक्षय-राजकुमार से भिड़ेंगी तापसी-भूमि

नई दिल्ली. दीपावली के चलते जहां पूरे देश में धूम-धाम का माहौल है, वहीं अब बॉक्स ऑफिस पर भी दिवाली धमाका शुरू हो चुका है. आज बॉक्स ऑफिस पर एक दो नहीं बल्कि पूरी तीन जबरदस्त फिल्में रिलीज हो रही हैं. इन फिल्मों से बॉलीवुड के जाने माने सितारे अपने फैंस को दिवाली का तौहफा देने वाले हैं. 

लेकिन अब अक्षय कुमार के साथ उनकी मल्टीस्टारर स्टार कास्ट से राजकुमार राव-मौनी रॉय और भूमि पेडनेकर-तापसी पन्नू का खुला मुकाबला होगा. यहां जहां दो फिल्में ‘हाउसफुल 4 (Housefull 4)’ और ‘मेड इन चाइना (Made In China)’ कॉमेडी के तड़के वाली हैं वहीं एक फिल्म ‘सांड की आंख (Saand Ki Aankh)’ बायोपिक होने के साथ-साथ मोटीवेशन देने वाली है. 

हाउसफुल 4
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, ‘हाउसफुल 4 (Housefull 4)’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है. जिसमें अक्षय कुमार, कृति सेनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल, पूजा गर्ग और कई कलाकार भूमिकाओं में हैं. ‘हाउसफुल 4 (Housefull 4)’ की गुदगुदाने वाली कहानी 1419 से 2019 यानी 600 साल का सफर तय करने वाली है. फिल्म में 7 किरदार ऐसे हैं जिनका डबल रोल नजर आने वाला है.

सांड की आंख 
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) द्वारा अभिनीत यह फिल्म ‘सांड की आंख (Saand Ki Aankh)’ भारत की दो सबसे वयस्क शार्पशूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर की जिंदगी पर आधारित है. ये दोनों शार्पशूटर पूरे देश में शूटर दादी के नाम से जानी जाती हैं. तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित फिल्म में इन दोनों अभिनेत्रियों के अलावा प्रकाश झा और विनीत सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

मेड इन चाइना 
राजकुमार राव फिल्म ‘मेड इन चाइना (Made In China)’ के साथ दर्शकों को दीवाली पर हंसी का डोज देने की कोशिश करेंगे. इस फिल्म में एक गुजराती बिजनेसमैन की कहानी को मनोरंजक अंदाज में दिखाया जाएगा. फिल्म में बोमन ईरानी और मॉनी रॉय जैसे सितारे भी नजर आएंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!