आज मनाया जा रहा है सेना दिवस, जानें आज का इतिहास
नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 15 जनवरी को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.
15 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएं
1934- नेपाल और भारत में बहुत जबरदस्त भूकंप आया उसमें करीब 18 हजार लोगों की जाने गई.
1949- ब्रिटिश राज के भारतीय सेना के अंतिम अंग्रेज शीर्ष कमांडर जनरल रॉय बुचर से के एम करियप्पा ने भारतीय थल सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ का पदभार ग्रहण किया. उस दिन से 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है.
1965- भारतीय खाद्य निगम की स्थापना हुईं.
1998- ढाका में त्रिदेशीय बांग्लादेश, भारत तथा पाकिस्तान का शिखर सम्मेलन प्रारम्भ.
2006- क्वात्रोच्चि के दो बैंक खातों पर से प्रतिबंध हटाने का आदेश ब्रिटिश हाईकोर्ट ने दिया.
2007- इराकी अदालत के पूर्व प्रमुख एवं सद्दाम हुसैन के सौतेले भाई फांसी पर चढ़ाये गए.
2013- सीरिया की अलेप्पो यूनिवर्सिटी में हुए रॉकेट हमले में लगभग 100 लोगों की मौत तथा 150 के करीब लोग घायल.
15 जनवरी को जन्मे व्यक्ति
- 1856 में अश्विनी कुमार दत्त का जन्म जो भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता और देश भक्त थे.
- 1918 में क्रांतिकारी यशवंत अग्रवाडेकर का जन्म हुआ. ऐसा माना जाता हैं की वह गोमांतक दल के बहुत खतरनाक क्रांतिकारी थे.
- 1921 में बाबा साहेब भोंसले का जन्म जो राजनीतिज्ञ थे.
- 1956 में मायावती का जन्म जो एक राजनीतिज्ञ हैं.
- 1957 में भानुप्रिया का जन्म जो अभिनेत्री हैं.
- 1982 में नील नितिन मुकेश का जन्म अभिनेता हैं.
- 1888 में सैफ़ुद्दीन किचलू का जन्म जो पंजाब के स्वतंत्रता सेनानी थे.
- 1938 में चुनी गोस्वामी का जन्म जो प्रसिद्ध भारतीय फ़ुटबॉलर हैं.
- 1926 में खाशाबा जाधव का जन्म जो भारत के ऐसे पहले कुश्ती खिलाड़ी थे जिन्होंने हेलसिंकी ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता था.
-
15 जनवरी को हुए निधन - 1761 ई. में भारतीय इतिहास में प्रसिद्ध एक मराठा वीर सदाशिवराव भाऊ का निधन.1998 में भारत के भूतपूर्व कार्यकारी प्रधानमंत्री गुलज़ारीलाल नन्दा का निधन.
- प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार जीतनेवाले तपन सिन्हा का 2009 में निधन.
- 2012 में भारत की प्रथम महिला फोटो पत्रकार होमाई व्यारावाला का निधन.