April 19, 2020
आज से ए ग्रेड के रेलवे अधिकारी कार्यालय में होंगे उपस्थित
बिलासपुर. गृह मंत्रालय ने 20 अप्रैल के बाद लॉक डाउन कै दौरान दी जाने वाली रियायत की बात प्रधानमंत्री ने कही थी। उस पर अमल होना शुरू हो गया है। रेलवे मंत्रालय से शनिवार को आदेश एसईसीआर जोन पहुंचा। आदेश में सोमवार से ए ग्रेड के अधिकारियों के साथ ही 30 प्रतिशत कर्मचारियों को स्टोर डिपो व वर्कशाप में उपस्थित होने का आदेश जारी हो गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सोमवार से कार्यालय खुलने लगेंगे। गृहमंत्रालय व स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 3 मई तक बढ़ाए गए लॉक डाउन के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप काफी कम होगा उन जगहों पर 20 मई से कुछ रियायत दी जाने की बात कही थी। प्रधानमंत्री के आश्वासन का असर अब केन्द्र व राज्य के कार्यालयों में सोमवार से दिखाई देने लगेंगा। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों की संख्या को देखते हुए रेलवे मंत्रालय ने गृह मंत्रालय व स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के जारी गाइड लाइन के आधार पर एसईसीआर जोन को पत्र जारी करते हुए २० अप्रैल के बाद वर्कशॉप व स्टोर डिपो को खोलने का आदेश जारी किया है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कार्य के दौरान मास्क लागाकर काम करने सैनिटाइजर का उपयोग करने व सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने की हिदायत भी दी गई है। रेलवे बोर्ड से जारी आदेश के बाद सोमवार से रेलवे जोन व मंडल के कार्यालय में अधिकारी व अन्य स्टाफ उपस्थित होकर रुटीन काम करने लगेंगे।