आज से दुर्ग एवं निजामुद्दीन के मध्य त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा

बिलासपुर. त्योहारों के दौरान दुर्ग एवं निजामुद्दीन के बीच रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 02885/ 02886 दुर्ग–निजामुद्दीन-दुर्ग त्रि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 07 नवम्बर से 14 नवम्बर, 2020 तक किया जाएगा । गाड़ी संख्या 02885 दुर्ग–निजामुद्दीन त्रि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्ग से प्रत्येक शनिवार, सोमवार व शुक्रवार को 07, 09 एवं 13 नवम्बर, 2020 को चलेगी । इसी प्रकार निजामुद्दीन से गाड़ी संख्या 02886 निजामुद्दीन-दुर्ग त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन निजामुद्दीन से प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं शनिवार को 08, 10, एवं 14 नवम्बर, 2020 को चलेगी । इसी यह गाड़ी में 03 एसी थ्री, 01 एसी टू , 01 एसी टू कम एसी थ्री, 06 स्लीपर, 02 पावरकार तथा 02 सामान्य सहित कुल 15 कोचों के साथ चलेगी । इस गाड़ी में केवल कनफर्म टिकट रेल यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी एवं कोविड़ के सभी नियमो का कड़ाई से पालन करना होगा ।
इस गाड़ी की विस्तृत समय सारणी इस प्रकार है –
02885 दुर्ग–निजामुद्दीन त्रि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन
स्टेशन 02886 निजामुद्दीन-दुर्ग त्रि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन
पहुच छुट पहुच छुट
— 17.30 दुर्ग 19.45 —
18.05 18.10 रायपुर 18.40 18.45
20.05 20.15 उसलापुर 16.30 16.40
22.40 22.42 अननुपूर 13.42 13.44
23.20 23.22 शहडोल 13.00 13.02
02.00 02.10 कटनी मुरवारा 10.45 10.55
04.40 04.42 सागर 07.45 07.47
08.00 08.10 झाँसी 04.20 04.30
11.40 11.42 आगरा 01.10 01.12
12.30 12.32 मुथरा 00.20 00.22
15.00 — निजामुद्दीन — 22.30