आज से 12 साल पहले हुई थी IPL की शुरुआत, मैक्कुलम ने पहले मैच में मचाया था धमाल


नई दिल्ली. जब 21 सदी के पहले दशक में टी-20 क्रिकेट दुनियाभर में अपने पैर पसार रहा था, ऐसे में भारत में उस लीग की शुरुआत हुई जिसने क्रिकेट के इतिहास को बदलकर रख दिया. जी हां, हम बात कर रहे हैं आईपीएल (IPL) की, एक ऐसा टूर्नामेंट जिसने शुरुआत से धमाका करना शुरु कर दिया. लोगों का रुझान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की तरफ पैदा होना शुरु होगा. साल 2007 में टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. ऐसे में BCCI ने घरेलू टी-20 लीग शुरू करने में जरा भी देरी नहीं की. इस लीग को शुरू करने श्रेय ललित मोदी को भी जाता है.

BCCI ने  फ्रेंचाइजी बेचनी शुरू कर दी, कुल 8 टीम का नाम देश के बड़े शहरों के नाम पर रखा गया. पहला मैच 18 अप्रैल 2008 को RCB और KKR के बीच बेंगलुरु में खेला गया था. आईपीएल इतिहास का ये पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ब्रैंडन मैक्कुलम के लिए बेहद खास रहा. मैक्कुलम इस मैच में 158 रन की यादगार पारी खेलकर वो रिकॉर्ड बना दिया था, जो कई सालों तक नहीं टूट पाया था. ब्रैंडन मैक्कुलम इस लीग में शाहरुख खान की टीम कोलकाता के सदस्य थे. पहले मैच में कोलकाता ने बेंगलुरु को 140 रनों से मात दी थी.

साल 2013 में क्रिस गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बेंगलुरु में 66 गेंदों पर 175 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी और इस तरह उन्होंने मैक्कुलम के 2008 में बनाए 158 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा था. पिछले 11 सीजन में मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब पर कब्जा जमाया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स है जिसने 3 बार ये खिताब अपने नाम किया है. कोलकाता नाइटराइडर्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद को भी चैंपियन बनने का मौका मिला था. हांलाकि पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किया था.

इस टूर्नामेंट में 2 मौके ऐसे आए जब टूर्नामेंट को देश के बाहर शिफ्ट करना पड़ा. साल 2009 और साल 2014 के आम चुनाव के दौरान सुरक्षा कारणों से मैच को क्रमश: दक्षिण अफ्रीका और यूएई में आयोजित करना पड़ा, हांलाकि साल 2014 सीजन के करीब आधे मैच भारत में खेले गए थे. इस साल कोरोना वायरस की वजह से ये टूर्नामेंट को 2 बार टाल दिया गया है, लॉकडाउन बढ़ने की वजह से साल 2020 में आईपीएल पर संकट के बादल मंडरा रहे है. अगर आईपीएल इस साल रद्द हुआ तो टूर्नामेंट के इतिहास पहला ऐसा मौका होगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!