आज ही के दिन अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को यूनेस्को ने स्वीकृति दी थी

नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 17 नवंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.
17 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं
1278- इंग्लैड़ में 680 यहूदियों को नकली मुद्रा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया और इनमें से 293 को फांसी पर लटका दिया गया.
1525- मुग़ल शासक बाबर ने भारत को जीतने के मकसद से सिंध के रास्ते पांचवीं बार प्रवेश किया.
1932- तीसरे गोलमेज सम्मेलन की शुरुआत हुई.
1933- अमेरिका ने सोवियत संघ को मान्यता देते हुए व्यापार के लिए सहमति दी.
1933- नाजियों ने प्राग यूनिवर्सिटी में दाखिल होकर छात्रों को मौत के घाट उतार दिया था. उन बच्चों की याद में 17 नवंबर के दिन इंटरनेशनल स्टूडेंट डे मनाया जाता है.
1966- भारत की रीता फारिया ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. मिस वर्ल्ड बनने वाली वह पहली एशियाई महिला थी.
1970- सोवियत अंतरिक्ष यान ‘लुनाखोद-1’ चन्द्रतल पर उतरा.
1995- ओसाका में एशिया प्रशांत आर्थिक संघ (एपेक) का सातवां शिखर सम्मेलन शुरू.
1999- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को यूनेस्को ने स्वीकृति दी.
2006- अमेरिकी सीनेट ने भारत-अमेरिका परमाणु संधि को मंजूरी दी.
2009- टी. एस. ठाकुर को उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया.
2012- मिस्र के मेनफॉल्ट क्षेत्र के समीप हुए एक रेल दुर्घटना में कम से कम 50 स्कूली छात्र मारे गये.
17 नवंबर को जन्मे व्यक्ति
- प्रसिद्ध भारतीय राजनीतिज्ञ श्रीमती सरोजिनी नायडू की पुत्री पद्मजा नायडू का जन्म 1900 में हुआ.
- अमेरिकी चिकित्सक, शरीर विज्ञान या चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित स्टैनली कोहेन का जन्म 1922 में हुआ.
- अमरीकी फ़िल्मों के प्रसिद्ध एवं बेहतरीन निर्देशक मार्टिन स्कोर्सीस का जन्म 1942 में हुआ.
17 नवंबर को हुए निधन
- स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय का निधन 1928 में हुआ.
- भारतीय राजनेता और शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का निधन 2012 में हुआ.
- भारतीय सैन्य अधिकारी तथा असम, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल श्रीनिवास कुमार सिन्हा का निधन 2016 में हुआ.