आज ही के दिन इंदिरा गांधी को भारत का तीसर PM चुना गया था
नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 19 जनवरी को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.
19 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएं
1649- इंग्लैंड नरेश ‘चार्ल्स प्रथम’ के खिलाफ मुकदमा शुरू हुआ.
1795- फ्रांसीसी फौजों ने हॉलैंड को तबाह किया.
1839- यमन के शहर अदन को जीत ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने लिया.
1938- जनरल फ्रांसिस्को फ्रैंको के समर्थक सैनिकों ने वैलेसिया और बार्सीलोना शहरों पर बमबारी की, जिससे 900 लोगो की जाने गई.
1942- ‘द्वितीय विश्वयुद्ध’ के दौरान जापान ने बर्मा (वर्तमान म्यांमार) पर कब्ज़ा किया.
1966- भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की इकलौती बेटी इंदिरा गांधी को आज ही के दिन भारत का तीसरा प्रधानमंत्री चुना गया.
1986- पहला कम्प्यूटर वायरस ‘सी.ब्रेन’ सक्रिय किया गया.
2003- पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक ‘सुधीर व्यास’ को प्रताड़ित किया गया.
2005- सानिया मिर्जा लॉन टेनिस के ‘आस्ट्रेलिया ओपन’ के तीसरे दौर में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.
2007- ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद बिन तैमूर अल सईद को जवाहर लाल नेहरू पुरस्कार प्रदान करने का फैसला.
2009- ‘सूर्यशेखर गांगुली’ ने ‘पार्श्वनाथ शतरंज खिताब’ जीता.
2013- स्काटलैंड के ग्लेन कोए में हुए हिमस्खलन में चार पर्वतारोहियों की मौत.
- 1736 में स्कॉटिश आविष्कारक ‘जेम्स वाट’ का जन्म.
- 1809 में लेखक ‘एडगर एलन पो’ का जन्म.
- 1898 में मराठी भाषा के सुप्रसिद्ध साहित्यकार विष्णु सखाराम खांडेकर का जन्म.
- 1905 में शांतिनिकेतन की नींव डालने वाले और ब्रह्मसमाज की स्थापना देबेंद्रनाथ बाबू का जन्म.
- 1919 में फ़िल्म जगत् के मशहूर उर्दू शायर कैफ़ी आज़मी का जन्म.
- 1920 में संयुक्त राष्ट्र संघ के पांचवें महासचिव ज़ेवियर पेरिज डी कुईयार का जन्म.
- 1935 में बंगाली फिल्म अभिनेता सौमित्र चटर्जी का जन्म.
19 जनवरी को हुए निधन
- 1597 में मेवाड़ के राजपूत शेर महाराणा प्रताप का निधन हुआ था.
- 1905 में नोबेल पुरस्कार विजेता रबीन्द्रनाथ टैगोर के पिता और भारतीय चिंतक, विचारक देवेन्द्र नाथ टैगोर निधन हुआ था.
- 1990 में भारतीय विचारक और धर्मगुरु आचार्य रजनीश (ओशो) निधन हुआ था.
- 1995 में हिन्दी साहित्यकार उपेंद्रनाथ अश्क का निधन हुआ था.
- 2010 में कन्नड़ फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता के. एस. अशवाथ का निधन हुआ था.
- 2012 में प्रसिद्ध संगीतकार तथा भारतीय व पश्चिमी संगीत के उस्ताद एंथनी गोंज़ाल्विस का निधन हुआ था.
- 2015 में राजनीतिक विचारक एवं लेखक रजनी कोठारी का निधन हुआ था.