आज ही के दिन एंजेला मार्केल जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनीं

नई दिल्ली. इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 10 अक्टूबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

10 अक्टूबर का इतिहास
1756: ब्रिटिश गवर्नर जनरल रॉबर्ट क्लाइव ने कलकत्ता पर पुन: कब्जे के लिए मद्रास से कूच किया.
1846: ब्रिटिश खगोलविद विलियम लासेल ने नेपच्यून के प्राकृतिक उपग्रह की खोज की.
1910: वाराणसी में मदन मोहन मालवीय की अध्यक्षता में प्रथम अखिल भारतीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन किया गया था.

1924: शिकागो में स्थित लोयोला विश्वविद्यालय के लेक शोर परिसर में अल्फा डेल्टा गामा बिरादरी की स्थापना की गई.
1942: सोवियत संघ ने आस्ट्रेलिया के साथ अपने राजनयिक संबंध की शुरुआत की.
1970: फिजी ने स्वतंत्रता हासिल की.
1990: अमेरिका का 67वां मानव अंतरिक्ष मिशन डिस्कवरी 11 अंतरिक्ष से लौटा.
1992: दूसरा हुगली पुल ‘विद्यासागर सेतु’ खुला.
2001: बांग्लादेश में ख़ालिदा जिया ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की.
2005: एंजेला मार्केल जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनीं.
2014: भारत के कैलाश सत्यार्थी को नोबेल पुरस्कार की घोषणा की गयी.

10 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति
1906: भारतीय उपन्यासकार आर. के. नारायण का जन्म हुआ.
1954: बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा का जन्म हुआ.

10 अक्टूबर को हुए निधन
1983: 1930 के दशक की प्रसिद्ध अभिनेत्री रूबी मेयर्स का निधन हुआ.
2011: पद्मभूषण ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह का सोमवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!